• उपचुनाव हुआ खत्म अब अंधेरे की बारी

    नोएडा ! शहर की जनता जहां बिजली को लेकर हाहाकार मचा रही है वहीं बिजली का असर बिजली घरों में देखा जा रहा है। यहां भी बिजली नहीं है जिसके चलते लोगों का बिजली बिल पिछले चार दिनों से जमा नहीं हो पा रहा है। कभी बिजली नहीं तो कभी सर्वर डाउन। सेक्टर 23 के बिजली कार्यालय में शुक्रवार को उपभोक्ता बिल जमा कराने पहुंचे। मगर बिजली बिल जमा कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। उनका कहना था कि बिजली का बिल पिछले चार दिनों से जमा नहीं हो पा रहा है। ...

    नोएडा में बिजली बिल काउंटर पर ही नहीं है बिजलीनोएडा !    शहर की जनता जहां बिजली को लेकर हाहाकार मचा रही है वहीं बिजली का असर बिजली घरों में देखा जा रहा है। यहां भी बिजली  नहीं है जिसके चलते लोगों का बिजली बिल पिछले चार दिनों से जमा नहीं हो पा रहा है। कभी बिजली नहीं तो कभी सर्वर डाउन। सेक्टर 23 के बिजली कार्यालय में शुक्रवार को उपभोक्ता बिल जमा कराने पहुंचे। मगर बिजली बिल जमा कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।   उनका कहना था कि बिजली का बिल पिछले चार दिनों से जमा नहीं हो पा रहा है। 10 बजे बिजली बिल काउंटर खुलने का समय होता है और बिजली उसी समय चली जाती है। बीच-बीच में आकर बिजली कुछ एक लोगों का बिल जमा करवा रही है। बिजली कटौती के चलते कार्यालय की खिड़की पर उपभोक्ताओं की अधिक भीड़ से बिल जमा कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। यहां न तो इंवर्टर की व्यवस्था है नही सही यूपीएस की। बिजली का बिल जमा कराने आई सुनीता ने बताया कि वे गुरूवार को भी आई थी लेकिन 11 बजे बिजली चली और उनका बिल नहीं जमा हो पाया। बिजली चले जाने के बाद आने का समय किसी को पता नहीं होता न ही काउंटर में बैठक कर्मचारी कुछ बताने को तैयार होते हैं। रीता का कहना है कि सर्वर डाउन भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। काम पर जाने वाले उपभोक्ता कितनी बार बिजली बिल जता करवाने के लिए चक्कर काटे। बिजली न होने से लोगों को बिल जमा कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। रामकिशन कॉलोनी निवासी सेक्टर 22 का कहना है कि खिड़की पर अधिक भीड़ है। इसकी वजह से लोगों को बिल जमा कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। नीरज का कहना है कि बिजली रहे या न रहे बिल तो जमा करना ही होगा, बिजली का बिल मिले या न मिले बिल तो जमा करना ही होगा। अब अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा कि उन्हीें के विभाग में बिजली नहीं है।

अपनी राय दें