• लड़कियों के हॉस्टल में मिले कैमरे

    नोएडा ! सेक्टर-62 स्थित जेएसएस इंजीनियरिंग कॉलेज में गल्र्स हॉस्टल में कैमरे लगाने की घटना ने छात्रों को झकझोर कर रख दिया है। कॉलेज परिसर में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब कॉलेज के हॉस्टल में स्पाई कैमरे पाए गए। ये कैमरे छात्राओं के तीन कमरे में लगे थे तो कई बाथरूम में पाए गए। ऐसा माना जा रहा है कि स्पाई कैमरों से अश्लील वीडियो बनाई जा रही होगी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ये कैमरे किसने और किसके कहने पर लगाए गए हैं।...

    नोएडा !  सेक्टर-62 स्थित जेएसएस इंजीनियरिंग कॉलेज में गल्र्स हॉस्टल में कैमरे लगाने की घटना ने छात्रों को झकझोर कर रख दिया है। कॉलेज परिसर में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब कॉलेज के हॉस्टल में स्पाई कैमरे पाए गए। ये कैमरे छात्राओं के तीन कमरे में लगे थे तो कई बाथरूम में पाए गए। ऐसा माना जा रहा है कि स्पाई कैमरों से अश्लील वीडियो बनाई जा रही होगी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ये कैमरे किसने और किसके कहने पर लगाए गए हैं।खड़े किए कई सवाललड़कियों के हॉस्टल में स्पाई कैमरे पाया जाना कई सवाल खड़े करता है। क्या इस पूरे मामले में कॉलेज का कोई कर्मचारी भी शामिल है। या फिर यहां मेकिनिकल काम करने वाले किसी व्यक्ति ने ये कैमरे लगाए हैं। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस मौके पर थी छात्रों को शांत कराया। इस घटना से उक्त कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं व छात्रों में भारी रोष है। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों व छात्राओं को आश्वस्त किया है कि आगे में ऐसी घटनाएं नहीं होने दी जायेगी।क्या है छात्राओं का आरोपछात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन के मौन रहने के कारण अपनी सुरक्षा को लेकर भी अब सोचना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाए और जो लोग आरोपी हैं उन्हें जेल भेजा जाए। इस मामले में जेएसएस प्रबंधक से संपर्क साधा तो वे इस मामले में बोलने से बचते रहे बहरहाल मामला काफी गंभीर है।धरने पर बैठे छात्रगल्र्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरे की बात सुनते ही पूरा कॉलेज सदमे में आ गया। इस घटना ने न सिर्फ कॉलेज छात्राओं को बल्कि, सभी छात्रों को आक्रोशित कर दिया। गुस्साए छात्र हॉस्टल वार्डन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों की मांग है कि कॉलेज के प्रिंसिपल को तुरंत बुलाया जाए।छात्रों का कहना है कि यह कोई छोटा मामला नहीं है। इसके पीछे एक बड़ी साजिश है जिसका खुलासा हाई-लेवल जांच में ही हो सकता है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

अपनी राय दें