• मेट्रो स्टेशन के नीचे अतिक्रमण बना मुसीबत का सबब

    नोएडा ! मैट्रो जहां हजारों लोगों को सुविधा दे रही है वहीं शहर के मेट्रो स्टेशनों के नीचे अतिक्रमण से लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्गो पर स्थित इन स्टेशन के नीचे दिन भर जाम लगता है और पीक आवर में यह समस्या विकराल हो जाती है। यातायात पुलिस इन अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार अभियान चलाती है लेकिन वह महज खानापूर्ति साबित हो रहा है। गौरतलब है कि शहर के मुख्य मार्गों में मैट्रो स्टेशन हैं। शहर के अंदर सेक्टर.15ए, सेक्टर16ए, 18ए बॉटेनिकल गार्डेन, गोल्फ कोर्स व सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन हैं।...

    नोएडामैट्रो जहां हजारों लोगों को सुविधा दे रही है वहीं शहर के मेट्रो स्टेशनों के नीचे अतिक्रमण से लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्गो पर स्थित इन स्टेशन के नीचे दिन भर जाम लगता है और पीक आवर में यह समस्या विकराल हो जाती है। यातायात पुलिस इन अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार अभियान चलाती है लेकिन वह महज खानापूर्ति साबित हो रहा है। गौरतलब है कि शहर के मुख्य मार्गों में मैट्रो स्टेशन हैं। शहर के अंदर सेक्टर.15ए, सेक्टर16ए, 18ए  बॉटेनिकल गार्डेन, गोल्फ कोर्स व सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन हैं। सभी स्टेशन से रोजाना हजारों वाहन वाहन गुजरते हैं। इन स्टेशन के नीचे लगातार ठेली अवैध अतिक्रमण, दुकानें व रेहड़ी लगाए जा रहे हैं और वाहन भी खड़े हो रहे हैं अवैध पार्किंग भी की जा रही है। इस कारण मेट्रो स्टेशन के नीचे हमेशा जाम की स्थिति बनी होती है। बात करें सेक्टर 18 मैट्रो स्टेशन की तो ये स्टेशन जहां सवारियों मैट्रो को सवारियों को सीधे अट्टा बाजार उतारता है तो वहीं वाहन चालकों के लिए यहां सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पडता है। यहां बाजार के पास होने के चलते लोग दिल्ली से भी खरीदारी करने आते हैं। अट्टा पीर से सेक्टर 37 व बॉटेनिकल गार्डेन से अट्टा पीर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सेक्टर 15 व सेक्टर 16 स्टेशन के नीचे भी इसी तरह का हाल रहता है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेद्र सिंह यादव का कहना है कि हम लोग मेट्रो स्टेशन के नीचे लगातार अभियान चलाते रहते हैं और चालान भी काटते हैं। उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन के नीचे वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं है। वहीं सेक्टर 16 मैट्रो स्टेशन के नीचे ठेले व रेहडी वालों ने अपना कारोबार जमाना शुरू कर दिया है। स्टेशन से नीचे उतरते ही रेहडी वालों की लंबी लाइन दिखाई देती हैं। जिससे गंदगी व भीड़ और बढ़ जाती है। क्या कहते हैं लोगसेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के नीचे गाडी पार्क कर रही रेशमा का कहना है कि यहां गाड़ी खड़ा करना मना है इसकी जानकारी नहीं है। यहां पर पार्किंग दूर है और हमलोग जल्दी सामान खरीदने के चक्कर में वाहन खड़ी कर देते हैं। सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास कई दुकानें हैं और लोग खरीदारी करने हमेशा आते हैं।

अपनी राय दें