• बावन बाल श्रमिक मुक्त . छह चूडी कारखाना मालिक गिरफतार

    जयपुर ! राजस्थान की राजधानी जयपुर में भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र से 52 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर छह चूडी कारखाना मालिकों को आज गिरफतार किया गया। पुलिस उपायुक्त अशोक कु मार गुप्ता ने बताया कि भट्टा बस्ती. शास्त्रीनगर. विद्याधर नगर थानो के संयुक्त दल एवं बाल कल्याण समिति के सहयोग से पुलिस ने इन बाल श्रमिकों को न्यू जालूपुरा एवं र्कबिंस्तान के सी ब्लोक के चूडी कारखानों से मुक्त कराया। श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मुक्त कराए इन बालकों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया। ...

    जयपुर !   राजस्थान की राजधानी जयपुर में भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र से 52 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर छह चूडी कारखाना मालिकों को आज गिरफतार किया गया।     पुलिस उपायुक्त अशोक कु मार गुप्ता ने बताया कि भट्टा बस्ती. शास्त्रीनगर. विद्याधर नगर थानो के संयुक्त दल एवं बाल कल्याण समिति के सहयोग से पुलिस ने इन बाल श्रमिकों को न्यू जालूपुरा एवं र्कबिंस्तान के सी ब्लोक के चूडी कारखानों से मुक्त कराया।     श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मुक्त कराए इन बालकों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि इन कारखाना मालिको द्वारा बालको को बिहार से लाकर बन्द कमरे में बच्चों की इच्छा के विरू द्व सुबह सात बजे से देर रात तक चूडी बनवाने का काम कराया जाता था।     उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अजीत सिंह के नेतृत्व में मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी दुगर्ेश चन्द एवं नवरंग सिंह की सूचना पर मानव तस्करी एवं बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए इन बच्चों को छुडाया गया।     उन्होंने बताया कि इस संबंध में भट्टाबस्ती थाना में धारा 370 . 344 . 374 आईपीसी एवं धारा 23 एवं 26 बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्व किया हैं।

अपनी राय दें