• शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा, भिलाई गमगीन

    भिलाईनगर ! सरहद पर तैनात भिलाई के जांबाज भारतीय थल सेना के जवान के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद चुम्मन यादव का पार्थिक शरीर आज शाम साढ़े 7 बजे भिलाई लाया गया। भिलाई आने के पूर्व फोरलेन पर शहीद की झलक पाने के लिये कई स्थानों पर लोगों की भीड़ देखी गई।...

    दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब, निगम आयुक्त व सभापति पहुंचे शहीद के घरभिलाईनगर !   सरहद पर तैनात भिलाई के जांबाज भारतीय थल सेना के जवान के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद चुम्मन यादव का पार्थिक शरीर आज शाम साढ़े 7 बजे भिलाई लाया गया। भिलाई आने के पूर्व फोरलेन पर शहीद की झलक पाने के लिये कई स्थानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। कुछ स्थानों पर शहीद जिस वाहन से लाये जा रहे थे उस पर फूल समर्पित कर अपनी श्रद्वाजंलि अर्पित की। आज सुबह शहीद के घर पर निगम आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा, सभापति राजेन्द्र सिंह अरोरा सहित अनेक लोग शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे रहे। आयुक्त ने तैयारी का जायजा पहले सुबह शहीद के परिजनों से मिलकर छावनी मुक्तिधाम में शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी का जायजा लिया। तैयारी की जानकारी लेने के लिए आयुक्त ने शाम को पुन: मुक्तिधाम का दौरा कर वहां व्यवस्था को दुरूस्त करवाया। निगम के द्वारा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की तैयारी कराई जा रही है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुबह 9 बजे शहीद के पार्थिव शरीर को पहले 11वीं बटालियन में लाकर वहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके पश्चात उनके निवास पर शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा, दोपहर लगभग 1 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा शुरू होगी। जो छावनी मुक्तिधाम मे पहुंचकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि शनिवार की अलसुबह लगभग 3 बजे जेएनके की सीमा पर आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग का जवाब देते समय भिलाई के जवान सुमन यादव पिता स्व. गोकुल यादव 24 वर्ष वार्ड 17 छावनी निवासी शहीद हो गए थे। सुमन यादव ने वर्ष 2010 में भारतीय सेना में शामिल हुए। रायपुर रेजीमेंट के 155 बटालियन से सुमन की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर सीमा पर हुई। सुमन की मां श्रीमती राधा बाई यादव, भाई अशोक यादव, उसकी पत्नी हीराबाई यादव, मंझला बाई ओमप्रकाश यादव, उनकी पत्नी तुमेश्वरी बाई यादव व बहन प्रेमा बाई को सुमन के शहीद होने की जानकारी मिली तो पूरे घर में मातम छा गया। चुम्मन अविवाहित है। उसकी दो बहनों कुसुम व कुंती का विवाह हो चुका है जबकि प्रेमा का विवाह नहीं हुआ है। कैसे पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीरसरहद पर शहीद हुए जवान चुम्मन का पार्थिव शरीर आज विमान से माना एयरपोर्ट पहुंचा, वहां पहले से ही आर्मी की एक कंपनी तैनात थी। जिन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद को लेने के लिए भिलाई से जामुल थाना में पदस्थ आरक्षक सागर  ही पुलिस के रूप में उपस्थित थे। परिजनों में शहीद के चचेरे भाई अभिषेक यादव व अन्य परिजन थे। रायपुर माना विमानतल में रायपुर के डीएसपी श्री खरे ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद को लाने के लिए सबसे पहले पुलिस की पायलट गाड़ी, इसके पश्चात पुलिस की बड़ी एंबुलेंस जिसमें पार्थिव शरीर को रखा गया था उसके पीछे फालोगार्ड की गाड़ी, उसके पीछे परिजनों की गाड़ी, उसके बाद आर्मी के जवानों की दो तवेरा गाडिय़ों में पार्थिव शरीर को दुर्ग ले जाया गया। आर्मी ने किया पूरा सहयोगपार्थिव शरीर को लेने भिलाई से प्रात: 10 बजे गए लोगों ने सबसे पहले आर्मी के रायपुर स्थित आफिस में पहुंचकर वहां पर अधिकारी श्री मलिक से भेंट की। श्री मलिक ने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर तरह का सहयोग देने की बात कही। श्री मलिक ने बताया कि जवान शहीद होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर सहयोग की बात कही थी। आर्मी के आफिस से औपचारिकता पूरी करने के पश्चात माना विमानतल पर पहुंचे। जहां पर आर्मी ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी। राष्ट्रभक्तिमय होगा माहौलनिगम सभापति राजेन्द्र अरोरा ने बताया कि निगम द्वारा  छावनी मुक्तिधाम में राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ-साथ पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए निगम ने पूरी व्यवस्था कर ली है। मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग में मुरूम व डस्ट द्वारा फीलिंग कराई जा रही है। मुक्तिधाम में टेंट व माईक की व्यवस्था की गई है।

अपनी राय दें