• सूमो में मिला 175 किलो गांजा, तस्कर हो गए फरार

    कोरबा-बांकीमोंगरा ! औद्योगिक जिला कोरबा के नगरीय और उपनगरीय इलाकों में बड़े पैमाने पर नशे के सौदागारों का जाल बिछा हुआ है। सस्ता और महंगा नशा युवा से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों की मजबूरी बनता जा रहा है और घातक नशा ऐसे नशेडिय़ों तक पहुंचाने का काम तस्करों द्वारा बेखौफ होकर किया जा रहा है। संभवत: जिले में बड़ी मात्रा में खपाने के लिए गांजे की बड़ी खेप लाई गई थी, जिसे एक सड़क दुर्घटना के बाद पकड़े जाने के भय से गांजा पहुंचाने जा रहे लोगों ने परिवहन में प्रयुक्त सोल्ड सूमो को लॉक कर भागने में भलाई समझी। पुलिस ने वाहन और 9 लाख कीमती गांजा जब्त कर जांच में तेजी लाई है। ...

    कोरबा-बांकीमोंगराऔद्योगिक जिला कोरबा के नगरीय और उपनगरीय इलाकों में बड़े पैमाने पर नशे के सौदागारों का जाल बिछा हुआ है। सस्ता और महंगा नशा युवा से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों की मजबूरी बनता जा रहा है और घातक नशा ऐसे नशेडिय़ों तक पहुंचाने का काम तस्करों द्वारा बेखौफ होकर किया जा रहा है। संभवत: जिले में  बड़ी मात्रा में खपाने के लिए गांजे की बड़ी खेप लाई गई थी, जिसे एक सड़क दुर्घटना के बाद पकड़े जाने के भय से गांजा पहुंचाने जा रहे लोगों ने परिवहन में प्रयुक्त सोल्ड सूमो को लॉक कर भागने में भलाई समझी। पुलिस ने वाहन और 9 लाख कीमती गांजा जब्त कर जांच में तेजी लाई है। जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की सोल्ड सूमो जो कि घुड़देवा मुख्य मार्ग से बांकीमोंगरा की ओर आगे बढ़ रही है, में कुछ संदिग्ध सामान बड़ी मात्रा में मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्रीमती श्रुति सिंह ने एएसआई माधव प्रसाद तिवारी, आरक्षकों देवेन्द्र तिवारी, उमाशंकर, पुरूषोत्तम भारती, गजेन्द्र राजवाड़े आदि के साथ उपरोक्त सोल्ड सफेद रंग की सूमो को घेराबंदी कर पकडऩे की कवायद की। उक्त सूमो बांकी से कटघोरा जाने वाले मार्ग पर ग्राम हर्राभांठा की सीमा पर ताला बंद हालत में खड़ी हुई मिली। तलाशी करने पर पुलिस कर्मियों होश उड़ गए क्योंकि भीतर प्लास्टिक की थैलियों और बोरियों में बड़ी मात्रा में गांजा बांधकर रखा गया था। सोल्ड सूमो व गांजा को जब्त कर किसी तरह थाना लाया गया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन में सूमो के मालिक की तलाश की जा रही है जो रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत खपराभट्ठा का निवासी होना बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक मालिक का नाम सामने नहीं आ पाया है क्योंकि वाहन की तलाश में किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं। मामले में बांकी पुलिस ने 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी रखी है। आरक्षक ने दिखाई बहादुरी बताया गया कि सोल्ड सूमो जिसका अस्थाई नंबर सीजी- 12 टी 0359 है, के चालक द्वारा एक बाईक सवार को चपेट में ले लिया गया था, इस घटना को प्रत्यक्ष देखने वाले बांकी थाना के एक आरक्षक ने सूमो चालक को पकडऩे की कोशिश की और अपनी बाइक सूमो के पीछे दौड़ा दी। सूमो चालक ने वाहन रोकने की बजाय रफ्तार तेज करते हुए पीछा करते हुए आरक्षक को ही चपेट में लेने की कोशिश की, किन्तु नाकामयाब रहने पर और पकड़े जाने के भय से ग्राम हर्राभांठा की सीमा पर पहुंचते ही सूमो को लॉक कर अन्य सवारों के साथ भाग निकला। नि:संदेह उक्त आरक्षक ने अपनी जान की परवाह किए बिना दिलेरी दिखाई वरना बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी करने वाले अपने मंसूबे में सफल हो जाते। पुलिस ने हालांकि गांजा बरामद कर राहत की सांस ली है लेकिन इसके तस्करों की जड़ तक पहुंचना नशे में बर्बाद हो रही पीढ़ी को बचाने के लिए जरूरी है।

अपनी राय दें