• ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा

    अम्बिकापुर ! प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों कों बीती शाम बनारस रोड़ में अज्ञात ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक का चालन करते हुए रौंद कर फरार हो गया जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पश्चात बाइक में सवार युवकों का शरीर कई भागों में बट कर क्षत विक्षत हो गया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।...

    अम्बिकापुर प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों कों बीती शाम बनारस रोड़ में अज्ञात ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक का चालन करते हुए     रौंद कर फरार हो गया जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पश्चात बाइक में सवार युवकों का शरीर कई भागों में बट कर क्षत विक्षत हो गया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगवां के लोटा बहरा निवासी रामजीत बरउवा पिता राम किशुन बरउवा 30 वर्ष व उसका पड़ोसी नानसाय पिता ललन राम 20 वर्ष जो बनारस रोड़ स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते थें। रोज की भांति काम कर देर शाम अपनी मोटर सायकल से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार युवक बनारस रोड़ स्थित जायका हॉटल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।  घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों का हुजूम इकट्ठे हो गये थे। लोगों में हादसे में मृत युवकों के छत विछत शव को देखकर दहशत का वातावरण निर्मित हो गया था। किसीं ने घटना की जानकारी तत्काल गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।बनारस रोड़ की जर्जर हालत जानलेवा साबित हो रहानगर से निकलने वाली कई मुख्य मार्गों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि आये दिन गड्ढ़ों में फंसकर अनियंत्रित वाहन दुर्घटना के कारण बन रहे है। जिससे आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। नगर के इन्ही मुख्य मार्गो में से एक बनारस रोड़ की स्थिति आज बद से बदतर हो चुकी है। बनारस रोड़ को लेकर साल भर पूर्व कांग्रेस के नेताओं द्वारा बनारस रोड़ का जीणोद्वार करने की मांग को लेकर वृहद आंदोलन नगर  के अम्बेडकर चौक पर किया गया था। जहां पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व तसीदार ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया था कि अम्बिकापुर से लेकर वाड्रफनगर तक की सड़क का जीवोद्वार का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, लेकिन आज तक आश्वासन आश्वासन बन कर रह गया और सड़क की हालत और भी बदतर होती जा रही है। जिससे राहगीरों को इस रास्ते चलने में हमेशा जानमाल का खतरा बना रहता है।

अपनी राय दें