• केकडी के थानेदार को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडा

    अजमेर ! भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने आज अपराह्न केकडी थाने के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरभजन सिंह को तीन हजार रू पये की रिशवत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ...

    अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने आज अपराह्न केकडी थाने के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरभजन सिंह को तीन हजार रू पये की रिशवत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।     एसीबी टीम प्रभारी मोहम्मद इस्माईल ने बताया कि सदारी निवासी सत्यनारायण व शयामोजी राव ने आज ही अजमेर पहुंच कर लेन देन के मामले में थाने में र्दज एक मुकदमें के सिलसिले में पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत र्दज करायी थी। दोनों मुलजिमान का कहना था कि उनके बीच समझौता हो गया था लेकिन एएसआई द्वारा गिरफतार करने की धमकी देकर रिशवत की मांग की जा रही थी। इस पर शयामोजीराव ने तीन हजार रू पये देने की हामी भर दी।     आज लगभग साढे चार बजे तीन हजार रू पये की रिश्वत की राशि उसे दे रहा था तभी टीम ने उसे रंगे हाथो दबोच लिया।

अपनी राय दें