• जनता के मुद्दों पर कौन उतरेगा खरा!

    नोएडा ! शहर प्रदेश का हाईटेक शहर भले ही कहा जाता रहा है फिर भी इस शहर में अनेक ऐसी समस्याएं हैं जो इस विधानसभा चुनाव के मुद्दे हैं। शहर के लोगों का कहना है कि जनता के अनुसार प्रत्याशी अपराधा, महंगाई और भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा बनाए। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, स्थानीय मुद्दे जैसे बिजली की बढ़ती दरें, पानी और आवास की कमी भी हावी हैं। ...

     नोएडा !    शहर प्रदेश का हाईटेक शहर भले ही कहा जाता रहा है  फिर भी इस शहर में अनेक ऐसी समस्याएं हैं जो इस विधानसभा चुनाव के मुद्दे हैं। शहर के लोगों का कहना है कि जनता के अनुसार प्रत्याशी अपराधा, महंगाई और भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा बनाए।  इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, स्थानीय मुद्दे जैसे बिजली की बढ़ती दरें, पानी और आवास की कमी भी हावी हैं।   लेकिन दिलचस्प बात है कि इन्हीं मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियां वर्तमान सरकार हमला बोलते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने की कोशिश में लगी है। दूसरी और सत्ता पार्टी प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को गिना कर लोगों को अपने से जोडने का काम कर रहे हैं। जहां भाजपा मोदी के नाम से विकास का दावा कर रही है वहीं कोशिश कर रही है कि कि महंगाई चुनाव का मुद्दा न बने। लेकिन प्रदेश में रोजमर्रा की चीजें इतनी महंगी हो गई हैं कि लोगों को पेट भरने के लिए काफी जद्दोदजहद करना पड़ रहा है। प्याज और टमाटर कीमतें को रूला ही दिया है। वहीं सपा प्रदेश सरकार द्वारा किसानो की योजनाओं व प्रमुख योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रही है और कोशिश कर रही है कि अपराध मुद्दा न बने।  छात्रा टीया का कहना है कि डीटीसी बसों स्थान महत्वपूर्ण है। क्योंकि सभी इलाकों में मेट्रो की पहुंच नहीं है। बसों से सफर करने वाले आम लोग होते हैं जिन्हें हर रोज कई समस्यों का सामना करना पड़ता है। जब लोग ऑफिस या दूसरे काम के लिए घर से निकलते हैं तो डीटीसी बस स्टॉप पर पहुंचते हैं। वहां बसों का इंतजार करते हैं। बस समय पर नहीं पहुंच है। काफी इंतजार के बाद जब बस आती है तो एक साथ एक ही रूट नंबर की कई बसें आती है। फिर काफी देर तक बस नहीं आती, उसके बाद फिर एक बस आती है उसमें काफी भीड़ होती है। जिसमें सफर करना काफी तकलीफ देह होता है। इसके अलावे कभी-कभी बस स्टॉप पर यात्री होने के बावजूद बस ड्राइवर बस नहीं रोकता है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के अनुसार कई जगहों पर बस स्टॉप भी नहीं बनाए गए हैं। जहां बस स्टॉप होने चाहिए वहां नहीं है जहां नहीं होना चाहिए वहां बस स्टॉप है। बसों में सुरक्षा की बेहद कमी है। प्रत्येक दिन हर बस में आम लोगों को पाकेटमारों से जूझना पड़ता है। हरीश का कहना है कि पार्किंग और जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्या है अहम मुद्देराजेन्द्र जोशी का कहना है कि नोएडा में जब भी विकास की बात करते हैं तो विकास सिर्फ शहर सिर्फ पॉश इलाके में नजर आता है। रीना का कहना है कि चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। छेडछाड, रेप, अपहरण यह मुद्दा बेहद अहम हो गया है। उद्यमी राजीव राणा का कहना है कि इस चुनाव में बिजली की दरों का मुद्दा भी अहम है। सपा द्वारा बिजली की दरें बढ़ाई जिससे जनता महंगी बिजली से परेशान हो चुकी है। मिनाक्षी का कहना है कि बिजली के बाद पानी भी बहुत बड़ा मुद्दा है। जहां पानी आपूर्ति की समस्या है। इन विधानसभा क्षेत्रों में पानी कई-कई दिन तक नहीं आता, जहां आता भी है तो गंदा आता है।

अपनी राय दें