• कांग्रेस और जद.एस. के बीच नापाक गठबंधन से भाजपा को नुकसान

    बेंगलूर ! भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस येदुरप्पा ने आज कहा कि सत्तारुढ़ कांग्रेस और जनता दल.एस. के बीच नापाक गठबंधन के कारण ही 21 अगसत को बेल्लारी ग्रामीण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार हुयी है । ...

    बेंगलूर !  भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं कर्नाटक  के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस येदुरप्पा ने आज कहा कि सत्तारुढ़ कांग्रेस और जनता दल.एस. के बीच नापाक गठबंधन के कारण ही 21 अगसत को बेल्लारी ग्रामीण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार हुयी है ।     श्री येदुरप्पा ने कहा कि उप चुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी की स्थिति मजबूत होना स्वाभाविक है । हमने बेल्लारी ग्रामीण सीट इसलिए खो दी क्योंकि जनता दल.एस. अपना प्रतयाशी मैदान में उतारने में विफल रही और वह कांग्रेस के साथ शामिल हो गयी है ।     भाजपा कर्नाटक सांसदों के साथ यहां बैठक शुरु होने से पहले संवादताओं  से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी को सभी तीन सीटों पर जीत की उम्मीद थी लेकिन वह दो सीटों पर हार गयी और शिकारीपुर सीट पर जीत का अंतर भी संतोषजनक नही रहा 1     हालांकि उन्होंने कहा कांग्रेस की दो सीटों पर जीत हासिल कर लेना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है । उन्होंने कहा चुनाव परिणाम की बैठक में चर्चा की जायेगी और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए तैयारी की जायेगी 1

अपनी राय दें