• घटिया चावल की सप्लाई पर भड़के विधायक

    जांजगीर ! क्षेत्र के विधायक ग्रामीण क्षेत्र के जनसंपर्क दौरे के अंतर्गत 16 अगस्त को ग्राम बिरगहनी, पिसौद, अमोदा, हरदी, कर्रा और दहिदा पहुंकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों से भेंट कर समस्याओं से रूबरू हुए इसके तहत सर्व प्रथम ग्राम बिरगहनी पहुंचे जहां ग्राम पंचायत सभागार मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के साथ बिरगहनी की वस्तु स्थिति से अवगत हुए जहां ग्राम पंचायत सरपंच ओम प्रकाश पटेल ने जानकारी दी। ...

    जांजगीर !   क्षेत्र के विधायक ग्रामीण क्षेत्र के जनसंपर्क दौरे के अंतर्गत 16 अगस्त को ग्राम बिरगहनी, पिसौद, अमोदा, हरदी, कर्रा और दहिदा पहुंकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों से भेंट कर समस्याओं से रूबरू हुए इसके तहत सर्व प्रथम ग्राम बिरगहनी पहुंचे जहां ग्राम पंचायत सभागार मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के साथ बिरगहनी की वस्तु स्थिति से अवगत हुए जहां ग्राम पंचायत सरपंच ओम प्रकाश पटेल ने जानकारी दी। गौण खनिज से प्राप्त राजस्व के तहत ग्राम पंचायत हेतु 65 लाख रूपये की स्वीकृति होने के बावजूद आबंटन प्राप्त नहीं हो रहा है गांव के पटवारी नियमित नहीं आते नहरों की स्थिति जर्जर होने से खेतों में नहर का पानी समुचित रूप से नहीं मिल रहा है। ग्राम में सोसायटी का भवन होने के बावजूद खाद के लिए अन्यत्र लेने जाना पड़ता है। गांव में खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। परमिट कट जाने के बावजूद यूरिया नहीं मिल रहा है। बिजली व्यवस्था जर्जर है आए दिन अघोषित बिजली कटौती जारी है। ग्राम के स्कूल में मध्यान्ह भोजन में बच्चों को मेनू मुताबिक भोजन नहीं मिल रहा है। राशन वितरण में अत्यंत घटिया चावल एवं कम मात्रा में प्रदाय किया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी एवं घटिया चावल प्रदाय की बातें सुनकर विधायक मोती लाल देवांगन ग्राम वासियों के साथ सर्व प्रथम स्कूल पहुंचे जहॉ बच्चों को पर्याप्त मात्रा में भोजन सब्जी नहीं मिलने की सच्चाई सामने आयी एवं कहीं पर भी बच्चों के बैंठकर भोजन करने की व्यवस्था स्कूल द्वारा नहीं की गई हैं, जबकि पर्याप्त व्यवस्था की जा सकती है। इस पर स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक जो कि विगत 5 वर्षो से प्रभार पर ही है से भेटकर निर्देश दिए कि विद्यार्थीयों को मेनू मुताबिक भोजन एवं समुचित व्यवस्था तत्काल करवायें। तत्पश्चात उचित मूल्य दुकान पहुंचकर घटिया चावल वितरण के संबंध में जानकारी लेकर नमूना प्राप्त किया। ग्राम बिरगहनी के विद्युत व्यवस्था की शिकायत पर तत्काल विधायक ने विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री क्षत्री से बात कर विद्युत व्यवस्था को तत्काल सुचारू रूप से बहाल करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात ग्राम पिसौद, अमोदा, हरदी, कर्रा, दहिदा पहुॅचकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से भेंटकर समस्याओं से अवगत होकर विधायक ने उच्च स्तरीय पहल कर समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बिरगहनी में सरपंच ओमप्रकाश पटेल, जमुना राठौर, पंचराम मिर्जा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, राजकुमार यादव, शिवराम बरेठ, गोरेलाल साहू, जयराम साहू, शिवकुमार पटेल, मोहन लाल साहू, धरमदास मानिकपुरी, संतोष साहू, ईतवारी पटेल, तिरिथराम सतनामी, खोलबहरा सतनामी, दिगम्बर वैष्णव, श्रीमती शांति देवी, ग्राम पिसौद से सरपंच हेमन्त कैवर्त, दाताराम साहू, देवीभागवत साहू, दामोदर शर्मा, रामकिशुन केंवट, फिरंगी लाल केंवट, ब्रिजेश साहू, लकेश्वर प्रसाद साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपनी राय दें