• 'हर व्यक्ति ले स्वच्छता का संकल्प'

    नोएडा ! स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों की धूम रही। पूरा शहर देश भक्ति के रंग में नजर आया। बच्चे से लेकर बडे ते तीरंगा हाथामें लिए वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयकारे लगाते नजर आए। शहर में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जा रहे थे वहीं नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सीईओ रमा रमण वातावरण को प्रदूषण से आजादी दिलाने के लिए वृक्षारोपण कर रहे थे। ...

    नोएडा प्राधिकरण ने मनाया स्वतंत्रता दिवसनोएडा !    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों की धूम रही। पूरा शहर देश भक्ति के रंग में नजर आया। बच्चे से लेकर बडे ते तीरंगा हाथामें लिए वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयकारे लगाते नजर आए। शहर में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जा रहे थे वहीं नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सीईओ रमा रमण वातावरण को प्रदूषण से आजादी दिलाने के लिए वृक्षारोपण कर रहे थे।    सेक्टर-54 स्थित फोरेस्ट व्यू पार्क में अलग-अलग किस्म के वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर चेयरमैन रमा रमण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने का अगर हर व्यक्ति संकल्प ले तो कोना-कोना चमकेगा। मगर सबसे पहले हर व्यक्ति अपना मन साफ करे फिर शहर साफ करें। उन्होंने कहा आजादी को उन्नति में बदलें तभी स्वतंत्रता के मायने सार्थक होंगे। सेक्टर-54 के इस स्थान पर कूड़ा-करकट पड़ा रहता था लेकिन प्राधिकरण ने इसे एक आलीशान पार्क में तब्दील कर दिया है। इसी तरह कूड़ा हटाएं और हरियाली बढ़ाएं ताकि पर्यावरण को भी स्व्च्छ बनाया जा सके। सेक्टर 22 स्थित लीटील एंजल स्कूल के नन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों की उम्र भले ही छोटी थी लेकिन उनके मुख से निकली देश भक्ति की पंक्तियों ने मौजूद लोगों को देश भक्ति के रंग में रंगा दिया। स्कूल की दीक्षा जोशी व अन्य अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिलकर देश के प्रति वफादारी की प्रतिज्ञा ली। वहीं सेक्टर 12 के बारात घर में प्लॉट ओनर्सरेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। पोरवा द्वारा निंबंध व वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 3 अगस्त को आयोजित हुए चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। ईडब्लूएस पाकेट 7 सैक्टर 82 में 68वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आरडब्लूए अध्यक्ष राघवेन्द्र दुबे ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद सभी पॉकेट वासियों ने राष्ट्रगान गाया एवं प्रभात फेरी निकाली गयी। इस मौके पर आरडब्लूए के तमाम सदस्य एवं बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बोलते हुए आरडब्लूए अध्यक्ष राघवेद्र दुबे ने कहा कि स्वतंत्रता की बलिवेदी पर हमारे शहीदो ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्रता दिलाई हम सभी का कर्तव्य बनता है कि इस देश की प्रगति के लिये संकल्प लें ताकि विश्व में भारत महाशक्ति के रूप में स्थापित हो सके। देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने के लिये देश के हर एक व्यक्ति को योगदान देना होगा।

अपनी राय दें