• राजस्थान सरकार ने खनिजों पर रॉयल्टी बढ़ाई

    राजस्थान सरकार ने मार्बल, ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, गिट्टी और बालू जैसे खनिजों पर रॉयल्टी बढ़ा दी है। मार्बल टाइल्स पर रॉयल्टी 290 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 350 रुपये प्रति टन हो गई है। सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।...

    जयपुर | राजस्थान सरकार ने मार्बल, ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, गिट्टी और बालू जैसे खनिजों पर रॉयल्टी बढ़ा दी है। मार्बल टाइल्स पर रॉयल्टी 290 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 350 रुपये प्रति टन हो गई है। सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।उसी तरह, मार्बल पर रॉयल्टी 100 रुपये प्रति टन बढ़ा दी गई है। वहीं प्रसिद्ध मकराना मार्बल पर इसे 300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। जयपुर में बालू पर रॉयल्टी पहले 20 रुपये प्रति टन वसूली जाती थी, लेकिन अब 30 रुपये प्रति टन वसूली जाएगी।वहीं ग्रेनाइट पर रॉयल्टी ब्लॉक के आकार के आधार पर 20 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति टन तक कर दी गई है। यहां तक कि दीवाल निर्माण में उपयोग होने वाले पत्थर को भी नहीं बख्शा गया है। उसपर जयपुर, अलवर, सीकर, भरतपुर और झुंझूनू में राज्य सरकार ने रॉयल्टी 22 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति टन कर दिया है। दूसरे शहरों में इसे 17 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 22 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। एक रियल एस्टेट डेवलपर सुरेंद्र राजपुरोहित ने आईएएनएस से कहा, "खनिजों की रॉयल्टी में वृद्धि से निर्माण की लागत बढ़ेगी। इससे अपना घर बनाने वाले लोगों को परेशानी होगी।" राजपुरोहित ने कहा कि रियल एस्टेट अभी बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा की गई इस वृद्धि से क्षेत्र की परेशानी और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसके कारण निर्माण लागत में 10-15 फीसदी की बढ़त होगी।"


अपनी राय दें