• नाला के पास विस्फोटक लगाते 3 नक्सली गिरफ्तार

    दंतेवाड़ा ! 28 जुलाई 2014 से 03 अगस्त 2014 तक नक्सलियों द्वारा मनाये जा रहे शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस को बुरगुम, नीलावाया क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री एस.आर.पी.कल्लूरी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप के नेतृत्व में जिला दन्तेवाड़ा एवं जिला सुकमा से जिला पुलिस बल, एस.टी.एफ. एवं ...

    रेवाली नाला के समीप लैण्ड माईन्स लगाते हुये 3 जनमिलिसिया गिरफ्तारदंतेवाड़ा !   28 जुलाई 2014 से 03 अगस्त 2014 तक नक्सलियों द्वारा मनाये जा रहे शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस को बुरगुम, नीलावाया क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री एस.आर.पी.कल्लूरी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप के नेतृत्व में जिला दन्तेवाड़ा एवं जिला सुकमा से जिला पुलिस बल, एस.टी.एफ. एवं सीआरपीएफ कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 03, 04 एवं 05 अगस्त को चलाये गये नक्सली ऑपरेशन में बुरगुम, नीलावाया, पोटाली, नहाड़ी, ककाड़ी, मारोकी, किडरीरास, फुलपाड़, पोरदेम, मुरकी के जंगल पहाड़ क्षेत्र में ऑपरेशन कर लौटते समय पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत रेवाली नाला के समीप लैण्ड माईन्स लगाते हुये तीन जनमिलिसिया सदस्य (1) जोगा मण्डावी पिता हिड़मा मण्डावी उम्र 30 वर्ष (2) राजाराम सोरी पिता बण्डी उम्र 19 वर्ष (3) पाण्डू मण्डावी पिता हिड़मा मण्डावी उम्र 21 वर्ष साकिनान ग्राम बुरगुम पुजारीपारा को मौके पर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 5 कि0ग्रा0 लैण्ड माईन्स, 30 मीटर वायर, डेटोनेटर आदि मौके से बरामद किया गया । नक्सल ऑपरेशन के दौरान ग्राम बुरगुम के चोपेरासपारा में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ । पुलिस के बढ़ते दबाव से भयभीत होकर नक्सली घने जंगल, पहाड़ी का लाभ उठाकर भाग गयेे ।

अपनी राय दें