• उप्र : नकली शराब की 94 बोतलें बरामद

    उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में रविवार देर रात आबकारी टीम ने गंजडुंडवारा क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास नकली शराब की 94 बातलें बरामद हुईं। साथ ही 107 होलोग्राम लेबिल मिले हैं, जो पूरी तरह से फर्जी तरीके छपवाए गए हैं। आबकारी निरीक्षक ने आरोपी को दबोच लिया। आबकारी विभाग को गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाकर उसे पैक कर बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। नकली शराब के काले कारोबारियों से निपटने के लिए पुलिस को बिना बताए हुए विभागीय अधिकारियों ने जाल बिछा दिया। ...

    कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में रविवार देर रात आबकारी टीम ने गंजडुंडवारा क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास नकली शराब की 94 बातलें बरामद हुईं। साथ ही 107 होलोग्राम लेबिल मिले हैं, जो पूरी तरह से फर्जी तरीके छपवाए गए हैं। आबकारी निरीक्षक ने आरोपी को दबोच लिया। आबकारी विभाग को गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाकर उसे पैक कर बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। नकली शराब के काले कारोबारियों से निपटने के लिए पुलिस को बिना बताए हुए विभागीय अधिकारियों ने जाल बिछा दिया। आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बहोरनपुरा गांव में आरोपी मोहर सिंह शाक्य को दबोच लिया। इसके कब्जे से नकली देसी शराब की 94 बोतलें बरामद हुईं। इसके अलावा इन क्वार्टरों को असली रूप देने के लिए फर्जी तरीके से छपवाए गए नकली होलोग्राम लेबिल भी बरामद हुए हैं।  आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया। साथ ही बताया कि वह बीते कई माह से यह धंधा कर रहा था। रात में कई गांवों में नकली शराब की बोतलें पहुंचाता था। आबकारी निरीक्षक ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।


अपनी राय दें