• राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

    . मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है । ...

    जयपुर  !   . मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है ।     मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अजमेर. कोटा.जोधपुर तथा उदयपुर संभाग में हल्की से भारी बारिश हुई वहीं जयपुर तथा आसपास आज दिन में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। शहर में कई इलाकों में सडकों पर बारिश का पानी भर जाने से जाम के हालात बन गये थे 1 बारिश से तापमान तो कम हुआ लेकिन उमस बढ जाने से लोग बेहाल रहे 1     पिछले 24 घंटों में बारां . प्रतापगढ . नोखा. गंगानगर बाडमेर . जालौर . पाली.भरतपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में हुई हल्की से भारी बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे तथा खेतों में बुवाई का कामकाज शुरु हो गया 1     उदयपुर संवाददाता के अनुसार आदिवासी बहुल उदयपुर संभाग में गत तीन दिन से जारी रिमझिम का दौर आज भी जारी रहने से नदी नालों एवं झीलों में पानी की आवक शुरु हो गयी है । पिछले 24 घंटों में डूंगरपुर में र्सवाधिक 78 मिलीरमीटर बारिश र्दज की गयी जबकि बांसवाडा में 48 . राजसमंद में 6 चित्तौडगढ में 26 एवं प्रतापगढ में 55 मिलीमीटर बारिश हुई 1     मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में जोधपुर.बीकानेर तथा अजमेर संभाग में कई जगह बारिश होने की उम्मीद जाहिर की है ।

अपनी राय दें