• सिकुड़ रही हैं सड़कें

    शहर में अवैध पार्किंग का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। हालत यह है कि शहर की सडके अब पार्किंग बन गई है। जिसके कारण लोग वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है। ...

    नोएडा !   शहर में अवैध पार्किंग का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। हालत यह है कि शहर की सडके अब पार्किंग बन गई है। जिसके कारण लोग वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड रहा है। सुबह से लेकर देर शाम तक सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।  सबसे खराब हालत औद्योगिक सेक्टर, विशेष रूप से पुराने सेक्टरों में है।यहां मुख्य सड़कों से लेकर अंदरुनी सड़कों को पूरी तरह से पार्किंग के रूप में तब्दील हो गई है। सड़कों पर होने वाली इस अवैध पार्किंग का सबसे मजेदार बात यह है कि इसकी अनुमति कहीं से ली नहीं गई है और प्राधिकरण सब कुछ जानते हुए भी अंजान बना हुआ है। जिससे प्राधिकरण की ओर से किसी को सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग के संबंध में अब तक नोटिस जारी नही किया गया है। सड़कों पर अवैध रूप से चल रही पार्किंग का खेल प्राधिकरण के मिलीभगत से चल रही है। यही वजह है कि सड़कों पर अवैध रूप से हो रही पार्किंग जारी है। जबकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूखंड़ों में जहां भी पार्किंग का प्रावधान है, वहां आज तक प्राधिकरण की तरफ से जांच नहीं की गई है कि पार्किंग के लिए निर्धारित जगह पर क्या किया जा रहा है? आज तक किसी आवंटी को प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी नहीं किया गया है। सड़कों पर होने वाली पार्किंग की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। पार्किंग की सबसे ज्यादा स्थिति खराब अट्टा मार्केट, सेक्टर-15, नया बांस के सामने सेक्टर-3, सेक्टर-2, सेक्टर-5 में उद्योग मार्ग, सेक्टर-8 और 6 के मुख्य मार्ग पर, सेक्टर-9 और 10 में मुख्य मार्ग, सेक्टर-11 में कंपनियों के सामने,सेक्टर-57 और 58, सेक्टर-62, सेक्टर-64 के मुख्य मार्ग के आलावा अन्दर की सड़को पर अवैध पार्किंग हो रही है। अवैध पार्किंग के कारण सड़के लगातार सिकुड़ रही है। अवैध पार्किंग लोगों के लिए समस्या बनने के साथ जाम का भी कारण बनती है। सड़क पर अवैध रूप से दो-तीन लाइन में वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिससे जाम की समस्या सुबह के समय से लेकर देर शाम तक बनी रहती है।

अपनी राय दें