• लूट की 400 वारदातें करने वाला गिरफ्तार

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करीब चार सौ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे को गिरफ्तार करने में नोएडा की थाना फेस दो की पुलिस ने सफलता हासिल की है।...

    नोएडा (उप्र) !   राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करीब चार सौ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे को गिरफ्तार करने में नोएडा की थाना फेस दो की पुलिस ने सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने लूटी गई कार, मोटरसाइकिल, 47 हजार रुपया नगद व देशी तमंचा तथा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करीब चार सौ लूट की वारदातें करनी स्वीकार की है। नगर पुलिस अधीक्षक योगेश सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को गश्त पर निकली थाना फेस-2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर डिडोली अमरोहा निवासी विशम्भर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से कासना थाना क्षेत्र से लूटी गई ऑल्टो कार, थाना सेक्टर-45 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास से सैमसंग कंपनी के इंजीनियर की हत्या कर लूटी गई मोटरसाइकिल, देशी तमंचा व लूटी गई 47 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनका 15-16 लोगों का गैंग है। यह गैंग सुबह से रात तक रोजाना दर्जनभर लूट की वारदातें करता है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने खुलासा किया है कि यह लूट करते समय लोगों के सिर पर वार करके लूट की वारदात को अंजाम देता है। उसने इस तरह की सैकड़ों भयावह घटनाएं की हैं। वह तीन साल से फरार था।

अपनी राय दें