• सस्ते राशन के लिए करोड़ों का प्रावधान : लखनपाल

    राज्य में लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य उपदान योजना के तहत 220 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है ताकि सभी लोगों को महंगाई से निजात मिल सके। ...

    हमीरपुर !   राज्य में लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य उपदान योजना के तहत 220 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है ताकि सभी लोगों को महंगाई से निजात मिल सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि राज्य अनुदानित योजना के अधीन दो सदस्यों तक के राशन कार्ड पर एक किलोग्राम दाल चना, एक किलोग्राम नमक व सरसों तेल, चार सदस्यों तक के राशन कार्ड पर दो किलो दाल, एक किलोग्राम नमक, दो लीटर सरसों तेल तथा पांच तथा उससे अधिक सदस्यों के राशन कार्ड पर तीन किलो दाल, नमक तथा दो लीटर सरसों तेल सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्नापूर्णा योजना के अंतरगत गरीब पात्र लोगों को हर माह दस किलोग्राम चावल मुफ्त उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि लोगों की जनसमस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है तथा इसके लिए जन सेवा डिलिवरी हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी जबकि सभी पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि ग्रामीण विकास को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के पूर्ण किए जाएंगे।

अपनी राय दें