• रेप केस में मोदी के मंत्री,कोर्ट ने मेघवाल समेत 17 को भेजा समन

    राजस्थान में जयपुर की एक अदालत ने करीब अढाई वर्ष पुराने दुष्र्कम के मामले में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री निहाल चंद सहित सत्रह व्यक्तियों को समन के जरिये तलब किया है।...

    जयपुर की अदालत में केन्द्रीय मंत्री को तलब कियाजयपुर !  राजस्थान में जयपुर की एक अदालत ने करीब अढाई वर्ष पुराने दुष्र्कम के मामले में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री निहाल चंद सहित सत्रह व्यक्तियों को समन के जरिये तलब किया है।    जयपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट..17 ने हरियाणा निवासी एक विवाहिता की निगरानी याचिका पर आज यह आदेश दिया।    निगरानी याचिका में वैशालीनगर पुलिस द्वारा बलात्कार की घटनाों को गलत मानते हुये अंतिम रिपोर्ट देने के मामले को चुनौती दी गई थी जिसे महानगर मजिस्ट्रेट ..11.. ने भी स्वीकार कर लिया था।नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद को दागियों से मुक्त बनाने का भरोसा जगाया, लेकिन अगले ही दिन उनकी सरकार के एक मंत्री को रेप के मामले में अदालत का नोटिस मिल गया. केंद्रीय मंत्री निहालचंद को रेप के एक मामले में जयपुर की जिला अदालत ने नोटिस भेजा है. कोर्ट ने उन्हें 20 अगस्त तक तलब किया है.निहालचंद केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री हैं. उन पर बलात्कार का मामला दो साल से चल रहा था. हालांकि पुलिस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दे चुकी थी. लेकिन पीड़िता की अर्जी पर जयपुर की जिला अदालत ने पुलिस और निहालचंद को नोटिस जारी किया है. 20 अगस्त तक निहालचंद और अन्य 17 लोगों को तलब किया गया है.43 वर्षीय निहालचंद राजस्थान से इकलौते केंद्रीय मंत्री हैं. वह गंगानगर से चौथी बार सांसद चुने गए हैं.

अपनी राय दें