• अमेठी पहुंचे राहुल ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव जिताने के लिए आभार जताया। अमेठी के गौरीगंज स्थित पार्टी कांग्रेस कार्यालय में राहुल ने अपने पिता एवं अमेठी के पूर्व सांसद राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अमेठी में लोकसभा चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत कर जीत दिलाने के लिए आभार जताया। ...

    लखनऊ | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव जिताने के लिए आभार जताया। अमेठी के गौरीगंज स्थित पार्टी कांग्रेस कार्यालय में राहुल ने अपने पिता एवं अमेठी के पूर्व सांसद राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अमेठी में लोकसभा चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत कर जीत दिलाने के लिए आभार जताया। राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका वाड्रा भी मौजूद थीं, जिन्होंने अमेठी में डेरा डालकर सघन प्रचार अभियान चलाया था। पिछले दो लोकसभा चुनावों में अमेठी में भारी अंतर से चुनाव जीतने वाले राहुल गांधी और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और मात्र 1.07 लाख वोटों से हारीं। इससे पहले फुर्सतगंज हवाईअड्डे से सीधे राहुल और प्रियंका ने अमेठी के बरौलिया गांव जाकर अग्निकांड पीड़ितों से दुख दर्द सुना और फिर हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बरौलिया गांव में गत सोमवार को आग लगने से 50 से ज्यादा घर जल गए थे, जिसमें लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ था।


अपनी राय दें