• राजस्थान के दौसा में झड़प, मतदान 60 फीसदी

    राजस्थान में पांच लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान दौसा क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए संघर्ष कई पत्रकार भी घायल हो गए। ...

    जयपुर !  राजस्थान में पांच लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान दौसा क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए संघर्ष कई पत्रकार भी घायल हो गए। राज्य में इस दौर के लिए 80 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 60 प्रतिशत ने मताधिकार का उपयोग किया। राज्य में यह दूसरे और अंतिम चरण का मतदान था। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से भरतपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धोलपुर और अलवर में गुरुवार को मतदान कराया गया। पिछले चुनाव में इनमें से चार पर कांग्रेस का जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहा था।निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अभी तक के प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, शाम छह बजे तक 59.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। शुक्रवार तक जब सभी सूचना मिल जाएगी तब प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।"अधिकारी ने कहा, "कुछेक घटनाओं को छोड़ मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा।"दौसा निर्वाचन क्षेत्र के महुआ के समीप साठा गांव में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच संघर्ष हुआ। पथराव करती भीड़ ने एक सरकारी वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस संघर्ष में कुछ पत्रकारों को चोटें आईं और फोटो पत्रकारों के कैमरे टूट गए।भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज का सहारा लिया और हवा में गोलियां चलाईं।इस वजह से थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित रहा, लेकिन बाद में बहाल हो गया।इसके अलावा कुछ मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की खबरें हैं।17 अप्रैल को राज्य में 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस दिन 20 क्षेत्रों में मतदान कराया गया था। 2009 में 48.46 प्रतिशत मतदान हुआ था। दिसंबर 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य में 75.67 प्रतिशत मतदान हुआ था।अलवर संसदीय सीट से भाग्य आजमा रहे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सबसे पहले मतदान करने वाले मतदाताओं में शामिल रहे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "पांच सीटों की 9,110 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। हमने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।"2,660 से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया था और 45,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी पांच सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात किए गए थे। सबसे अधिक उम्मीदवार सवाई माधोपुर (22) और सबसे कम भरतपुर (12) में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, केंद्रीय मंत्री नमोरायण मीणा और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा, भाजपा के महंत चांदनाथ और नेशनल पीपुल्स पार्टी के किरोड़ी लाल मीणा मुख्य उम्मीदवारों में शामिल हैं।

अपनी राय दें