• मोदी को सत्ता में आने से रोकना होगा : मायावती

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकना होगा और इसके लिए दलितों एवं पिछड़ों को एकजुट होना होगा। फतेहपुर में तेलियानी ब्लाक के सामने आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने यह बातें कही। फतेहपुर से बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अफजल सिद्दकी बसपा के उम्मीदवार हैं। ...

    फतेहपुर | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकना होगा और इसके लिए दलितों एवं पिछड़ों को एकजुट होना होगा। फतेहपुर में तेलियानी ब्लाक के सामने आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने यह बातें कही। फतेहपुर से बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अफजल सिद्दकी बसपा के उम्मीदवार हैं। मायावती ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि दलित और पिछड़ी जातियों को उनका हक केवल बसपा ही दिला पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इससे पहले सत्ता में रहकर क्या विकास किया है और नरेंद्र मोदी के आने से किस तरह का विकास हो जाएगा। मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के पैसों से चुनाव लड़ते हैं। सरकार बनने के बाद यही पूंजीपति अपने फायदे वाली नीतियों को लागू करने के लिए दबाव डालते हैं, जिसका असर देश की आम जनता पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि बसपा के अधिक से अधिक उम्मीदवार जिताकर सत्ता में बैलेंस ऑफ पॉवर बनाने के लिए पार्टी के पक्ष में मतदान करें।


अपनी राय दें