• परिवार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला बाबा गिरफतार

    गुजरात में भुज जिले के अंजार तहसील के निंगाल गांव में पिछले माह एक ही परिवार के सात सदस्यों द्वारा आत्महत्या कर लेने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दिल्ली के एक स्वयंभू धर्मगुरू तथा उसकी एक महिला सहयोगी को गिरफतार किया है। ...

    भुज !   गुजरात में भुज जिले के अंजार तहसील के निंगाल गांव में पिछले माह एक ही परिवार के सात सदस्यों द्वारा आत्महत्या कर लेने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दिल्ली के एक स्वयंभू धर्मगुरू तथा उसकी एक महिला सहयोगी को गिरफतार किया है।     पुलिस ने आज बताया कि दिल्ली के जनकपुरी के निवासी बाबा बलराम दास उर्फ प्रभुजी दाऊजी और गुजरात में जामनगर के आलियाबाड़ा की रहने वाली उसकी महिला सहयोगी सोनल मानसिंह को उनके भक्त रहे मृतक परिवार से डेढ़ करोड़ रूपये मूल्य की नकदी एवं जेवरात आदि की धोखाधड़ी करने तथा उन्हे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पकड़ा गया है।     गत 23 मार्च को निंगाल निवासी रघु जरायु और उसके भाई लखु ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाने के बाद अपनी पत्नियों क्रमश: लक्ष्मी और कांकू के साथ फांसी लगा ली थी। पुलिस ने लंबी तफतीश के बाद पता लगाया कि उक्त बाबा ने अपनी महिला सहयोगी के जरिये उनके अंध भक्त रहे दोनो भाइयों से डेढ़ करोड़ रूपये मूल्य के जेवरात और नकदी आदि को हड़प लिया था। दोनो के पास उनके बहन के जेवरात तथा पैसे भी थे जो इस बाबा ने धोखे से ले लिया था। इस बाबा को पैसे देने के लिए दोनो ने अपनी जमीन भी बेच दी थी। बहन के घर शादी पड़ने पर जब उसने अपने भाइयों से पैसे और जेवरात मांगे तो शर्मिंदगी में इस परिवार ने आत्महत्या कर ली। 

अपनी राय दें