• कांग्रेस के काम से अनजान नहीं देश के लोग : सोनिया

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए ...

    पावटा (राजस्थान) !    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी (मोदी) पार्टी को लगता है कि जनता को देश में हरित क्रांति लाने और स्वास्थ्य तथा अवसंरचना के विकास कि दिशा में किए गए कांग्रेस के काम के बारे में कुछ पता ही नहीं है। सोनिया ने जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के पावटा में सोनिया ने चुनावी जनसभा में कहा, "मोदी का दावा है कि एक बार सत्ता मिल गई तो वह देश को स्वर्ग बना देंगे। मुझे नहीं पता उनके हाथ कौन सी जादू की छड़ी लग गई है।"जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सी.पी. जोशी का मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और ओलम्पिक में रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से है।सोनिया ने मोदी द्वारा गुजरात का विकास करने के दावों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "एक राज्य का शासन चलाने और देश भर की सत्ता संभालने में बहुत फर्क है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से कुछ किया ही नहीं। हो सकता है वे देश की जनता को अज्ञानी ही समझ रहे हों, और उन्हें लगता हो कि देश की जनता को सच्चाई की समझ ही नहीं है।"सोनिया ने कांग्रेस के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि देश में हरित क्रांति लाने और देश को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में कांग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी का ही प्रयास ही रहा है।पावटा के चुनावी जनसभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी जनता को संबोधित किया। राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में 17 और 24 अप्रैल को मतदान होंगे।

अपनी राय दें