• मुलायम से खिन्न हैं महिलाएं

    राजनीती में सत्ता पाना केवल पैसों का खेल हो गया है। यहां नैतिक मूल्यों व विचारों का कोई स्थान नहीं है। ...

    नोएडा !  राजनीती में सत्ता पाना केवल पैसों का खेल हो गया है। यहां नैतिक मूल्यों व विचारों का कोई स्थान नहीं है। नेता राजनिती में किसी भी हद तक जाकर सत्ता पाना चाहता हैं फिर चाहे उन्हें नारी का अपमान ही क्यों न करना पडे। ये कहना है उषा ठाकुर का। समाजसेवी उषा ठाकुर मुलायम सिंह द्वारा रेप पर मुरादाबाद में दिए गए विवादित बयान से आहत हैं। उनका कहना है कि जो सत्ता चला रहे हैं उनके विचार ऐसे हैं तो उस प्रदेश का क्या होगा। यदि नेता ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को बढावा देने का काम कर रहा है तो जनता किससे सुरक्षा मांगे। उन्होंने कहा कि आज राजनिती में भी पुरुष व महिलाओं में भेदभाव किया जाता रहा है। नेता यदि पुरुष है तो वे अपना टिकट पैसे देकर भी खरीद लेता है लेकिन महिला अपनी काबलियत के के चलते भी उस टिकट को पाने में पीछे है। उषा ठाकुर ने कहा कि बड़े नेता के घटिया मानसिकता वाले बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए उनका पुतला फूंकने और जमकर नारेबाजी करने का मन बना लिया है। शिक्षिका दीक्षा का कहना है कि इसी मानसिकता की वजह से अपराधियों में डर समाप्त हो गया है। महिलाओ के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे है। आज की तारीख में महिलाओ को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने के लिए नेता झूठे वादे का लोलीपोप देते है। ऐसे नेताओ के सत्ता में होते हुए अपराध कम नहीं होंगे। जीया कांडपाल का कहना है कि नेताओं के ब्यान युवा वर्ग के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी बिगडने व बदमाशी करने का मौका देने वाले हैं। यदि ऐसे ही गुनेहगारों का गुनाह गलति मान कर माफ कर दिया जाए तो लड़कियों का नामो निशां मिट जाएगा। अपराध किसी ने भी किया हो उसको सजा मिलनी चाहिए। जिससे सबक मिल सके।

अपनी राय दें