• चुनाव आते ही गरीबों पर बात करना कांग्रेसी फैशन

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने गरीबी भोगी है, ...

    बांसवाड़ा/बाड़मेर !   कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने गरीबी भोगी है, लेकिन कुछ लोगों के लिए गरीब और गरीबी पर बात करना फैशन हो गया है। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के आदिवासी बहुल इलाके सलादिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "जिस तरह परीक्षा भवन में जाता हुआ बच्चा भगवान को याद करता है, उसी तरह चुनाव सामने आते ही कांग्रेसियों ने गरीबों का नाम लेना शुरू कर दिया है। यह उनके लिए फैशन हो गया है।"भाजपा नेता ने कहा कि कुछ लोगों के लिए गरीबी 'पर्यटक स्थल' हो गया है।उन्होंने कहा, "वे अपने साथ कुछ फोटोग्राफरों को साथ लेकर चलते हैं और किसी गरीब घर के बच्चे के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं और दावा करते हैं कि वे गरीबों के लिए काम कर रहे हैं।"मोदी ने कहा, "शाहजादा किस तरह से दावा करते हैं कि वे गरीबी जानते हैं? समय गुजारने के लिए लोग सिनेमा और क्रिकेट की बात करते हैं और शाहजादा के लिए गरीबी पर बात करना समय गुजारने का अच्छा बहाना है।""मैं जानता हूं कि गरीबी क्या होती है। मैंने लोगों को ट्रेनों में चाय बेची और रात को भूखे पेट सोया। मैं गरीबी की असलियत जानता हूं, क्योंकि मैंने इसे जीया है।"गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का चुनाव परिणाम लोग जानते हैं।उन्होंने कहा, "मौजूदा सरकार हारेगी। काला जादू भी उसे नहीं बचा सकता क्योंकि आजादी के साठ वर्ष गुजर गए लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। केवल वाजपेयीजी ने आदिवासियों के लिए पृथक मंत्रालय का गठन किया था।"इससे पहले बाड़मेर जिले के पचपर्दा में आयोजित रैली में मोदी पेट्रोलियम एवं गैस के लिए राजस्थान में आधारभूत संरचना के विकास पर जोर देते हुए कहा कि इस राज्य की असीमित संभावना देश को नई मजबूती दे सकती है और राज्य को देश का गौरव बना सकती है। उन्होंने को कहा, "मुझे पता है कि आप कितने परिश्रमी हैं और आपके लिए पानी कितना जरूरी है। हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। हम नदियों को जोड़ने का अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा करना चाहते हैं। यह देश को नई मजबूती दे सकता है।"गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "पानी, गैस और पेट्रोल इस प्रदेश को देश का गौरव बना सकता है। यही हमारी वास्तविक प्राथमिकता है।"मोदी ने कहा कि जनता वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं बल्कि सुशासन के लिए वोट देने का फैसला कर चुकी है।गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे इस बात से बेहद तकलीफ होती है कि वोट बैंक की राजनीति देश को कमजोर करती है और अलगाव पैदा करती है। हमें इससे भारत को बचाने की जरूरत है।"

अपनी राय दें