• विश्वास के रोड-शो के कारण बदला राहुल का रूट

    उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय सीट से वंशवाद के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और यहां से उम्मीदवार कुमार विश्वास की जिद की वजह से प्रशासन को कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से प्रत्याशी राहुल गांधी के रोड-शो के रूट बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।...

    अमेठी | उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय सीट से वंशवाद के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और यहां से उम्मीदवार कुमार विश्वास की जिद की वजह से प्रशासन को कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से प्रत्याशी राहुल गांधी के रोड-शो के रूट बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। कुमार के रोड शो के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई बार प्रशासन के साथ नोक-झोंक भी हुई। कुमार विश्वास भी अमेठी में रोड शो के माध्यम से (झाडू लगाओ, बेईमान भगाओ) यात्रा का समापन करेंगे। यात्रा का समापन रोड शो के जरिए करने के लिए उन्होंने प्रशासन से पहले ही अर्जी लगा रखी थी।अमेठी में एक साथ कांग्रेस और आप नेता का रोड शो होने के कारण दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच एक बार फिर टकराव की नौबत आ गई। इसके बाद प्रशासन ने रूट में आंशिक बदलाव कर इस टकराव को टाल दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पूरे परिवार के साथ गौरीगंज के कलेक्ट्रेट में नामांकन करने अमहट से गौरीगंज तक रोड शो करते हुए आने का कार्यक्रम था। आप के कुमार विश्वास ने जायस से गौरीगंज होते हुए अमेठी तक रोड शो की पहले से ही अनुमति ले रखी थी। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जब विश्वास ने रोड शो का रूट नहीं बदला तो फुर्सतगंज से बहादुरपुर, जायस होते हुए गौरीगंज आ रही प्रियंका गांधी वाड्रा का रूट प्रशासन ने आनन-फानन में बदल दिया। प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को बहादुरपुर से जायस के बजाय मोहनगंज की ओर मोड़ दिया गया। राहुल गांधी व सोनिया गांधी भी तय कार्यक्रम से एक घंटा विलंब से अमहट पर उतरे। गहमा-गहमी के बीच भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कुमार का रोड शो गौरीगंज में हुआ। 12 बजे के करीब कुमार विश्वास का काफिला गौरीगंज से निकल गया तब प्रशासन ने राहत की सांस ली। कुमार के गौरीगंज से बाहर जाने के बाद ही राहुल गांधी अमहट हवाई पट्टी पर उतरे। आप व कांग्रेस के नेताओं का आमना-सामना होते-होते टल गया।


अपनी राय दें