• मप्र में वेलेंटाइन डे के विरोध के मामले में 105 गिरफ्तार

    मध्यप्रदेश में वेलेंटाइन डे के विरोध में प्रदर्शन करने के मामले में आज विभिन्न स्थानों से 105 लोगों...

    भोपाल 14 फरवरी ! मध्यप्रदेश में वेलेंटाइन डे के विरोध में प्रदर्शन करने के मामले में आज विभिन्न स्थानों से 105 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया! उज्जैन में असामाजिक तत्वों द्वारा एक भाई.बहन के साथ दुर्व्यवहार और पिटायी के अलावा राज्य में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है! राज्य के विभिन्न स्थानों से मिली सूचनाओं के अनुसार जबलपुर में सबसे अधिक 53 उज्जैन में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया1इन आरोपियों को प्रदर्शन करने के दौरान शांति भंग होने की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया है ् जबकि उज्जैन में एक भाई.बहन के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में दस लोगों को पकडा गया है!राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करते समय शिव सेना के आठ और संस्कृति सुरक्षा मंच के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया!शहर में गिफ्ट सेंटर ् रेस्टारेंट और उद्यानों आदि जगहों पर पुलिस ने दिन भर विशेष चौकसी बरती ! दूसरी ओर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने उज्जैन की घटना के विरोध में यहां प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की1 ग्वालियर से मिली सूचना के अनुसार शहर में शिव सेना के 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया! इसके अलावा किला क्षेत्र में एक कथित प्रेमी का जबर्दस्ती सिर मुंडाने का प्रयास किये जाने की सूचना भी है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की!सतना से मिली जानकारी के अनुसार वेलेंटाइन डे के विरोध में नगर में कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली1पुलिस ने भी ऐहतियात के तौर पर आवश्यक इंतजाम किए थे!

अपनी राय दें