• राजस्थान के नौगांवा में कल होगा रावण दहन

    राजस्थान में अलवर जिले के मेवात क्षेत्र के नौगांवा कस्बे में 11 अप्रैल को रावण दहन किया जायेगा। गांव में परम्परा है ...

    अलवर !    राजस्थान में अलवर जिले के मेवात क्षेत्र के नौगांवा कस्बे में 11 अप्रैल को रावण दहन किया जायेगा। गांव में परम्परा है कि चैत्र नवरात्रा के बाद द्वादशी तिथि पर ही रावण दहन किया जाता है । यह अनोखी पर परम्परा आजादी से पहले से ही चली आ रही है।     मेला संयोजक समिति के प्रवक्ता नरेश जैन ने बताया कि चैत्र नवरात्रा के बाद नौगांवा में चार दिवसीय रामनवमी कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। कस्बे में रामनवमी पर सीता राम के मंदिर से निकाली गई भगवान राम की पालकी को बस स्टैण्ड स्थित हनुमान बगीची में रखा गया है जहां रोज सैंकडोांद्धालु भगवान राम के र्दशन कर रहे है। चार दिन से वृंदावन के मशूहर बांके बिहारी रासलीला पार्टी द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है । रासलीला शनिवार को सम्पन्न होगी।     उन्होंने बताया कि नौगांवा कस्बे में कल तीस फुट लम्बे रावण का दहन किया जायेगा। रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिये आस पास के गांवों के लोग आते है। कस्बे में झूले लगते है . कुश्ती दंगल होता है जिसमें आस पास के सैकडों पहलवान आते है लेकिन मेला कमेटी ने इस बार कुश्ती दंगल नहीं कराने का निणरय लिया है ।     रावण दहन से पूर्व दहन स्थल पर भगवान राम की लीलाों का प्रर्दशन किया जायेगा। राम और रावण के युद्ध का मंचन किया जायेगा। इसके पश्चात भगवान राम के भेष में कलाकार रावण का दहन करेंगे। इसी के साथ ही कस्बे में चार दिन से चला आ रहा कार्यक्रम सम्पन्न होगा।     वृद्ध ग्रामीणों ने बताया कि हम तो अपने जन्म से ही रावण दहन चैत्र नवरात्रा के बाद ही द्वादशी पर होता देख रहे है। दीपावली से पहले दशहरे पर रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होता है । हालांकि कई बार कस्बे के नौजवानों ने दशहरें पर रावण दहन की परम्परा शुरू करने का सुझाव दिया था लेकिन वृद्ध ग्रामीणों ने उनके सुझाव को नकारते हुए ग्रामीण परम्परा को बरकरार रखने के लिये किसी भी बात से समझौता करने से इंकार कर दिया।     श्री जैन ने बताया कि इस बार कुश्ती दंगलों का आयोजन नहीं किया जा रहा है । इस बार रामनवमी महोत्सव को अलग तरीके से मनाया जा रहा है । पूर्व में नौटंकी का आयोजन किया जा रहा था लेकिन इस बार रासलीला का आयोजन किया जा रहा है ।     नौगांवा सरपंच स्वतंत्र लता बंसल ने बताया कि नौगांवा में चलने वाला इस महोत्सव को सभी कौमों के लोग देखने आते है।

अपनी राय दें