• चुनाव में स्कूल बसों की ली गई सेवा

    चुनाव में निजी स्कूल बसों की डयूटी लगने से अधिकांश निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। ...

    नोएडा !   चुनाव में निजी स्कूल बसों की डयूटी लगने से अधिकांश निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। यदि परिजन बच्चों को स्कूल छोड़ नहीं पाएंगे तो उस दिन लीव लगा दी जाएगी। बच्चे को अनुपस्थित नहीं माना जाएगा। स्कूलों ने परिजनों को बच्चों को खुद छोड़ने का सकुर्लर थमा दिया है। वहीं 10 अप्रैल को मतदान के चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे।  गौरतलब है कि 10 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव है। इसको लेकर आरटीओ विभाग ने 700 स्कूल बसों को मंगलवार शाम से हायर किया है। ऐसे में स्कूलों के सामने परिवहन की समस्या खड़ी हो गई है।जिसके चलते अधिकतर स्कूलों में आज अवकाश रखा गया है। विश्वभारती से मिली जानकारी के अनुसार अनुसार स्कूल की बसें चुनाव में व्यस्त होंगी जिसके चलते बच्चों की छुट्टियां दो दिन की कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल को सभी स्कूल बंद रहेंगे। मतदान में किसी भी प्रकार की बाधा न पडे इसके चलते स्कूलों को बंद रखा गया है। स्कूल बसें चुनाव डयूटी पर तैनात है जिसके बाद कुछ स्कूल 9 को भी बंद रहेंगे। ये स्कूलों पर निर्भर करता है। एआरटीओ रचना यदुवंशी ने बताया कि चुनावो में स्कूलों से 700 बसें हायर की गई हैं। जो मंगलवार शाम से ही हायर कर ली गई हैं। स्कूलों के साथ बैठक हो गई है और स्कूलों को आदेश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर बच्चों को सुविधा मुहैया करवाए। विश्व भारती स्कूल की रमा ने बताया कि स्कूल अब 14 अप्रैल को खुलेंगे। 9, 10 अप्रैल को मतदान के चलते बंद रहेंगे वहीं शनिवार व रविवार की छुट्टी है ऐसे में अब स्कूल 15 अप्रैल को खुलेंगे। सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने मंगलवार शाम 6 बजे तक प्रचार किया। चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों को सभा करने और वाहन की मंजूरी नहीं दी जाएगी। अगर कोई प्रत्याशी चोरी-छिपे प्रचार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रचार का समय खत्म होने के बाद सभी टीमों को सक्रिय रहने के लिए अलर्ट कर दिया है। गौरतलब है कि रोक लगने के बाद प्रत्याशी का प्रचार रात में शुरू हो जाता है। चोरी छिपे प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता गांव और शहर में सक्रिय रहते हैं और कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर वोट मांगते हैं। जिसक चलते प्रशासन ने प्रत्याशियों पर कडी नजर रखनी शुरू कर दी है। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता 5 मार्च से लागू है। 15 से 22 मार्च के बीच नामांकन करने के बाद सभी के प्रचार में तेजी आ गई थी। सिटी मैजिस्ट्रेट जयपाल सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल की शाम 6 बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगा। किसी भी प्रत्याशी को सभा, रैली, जुलूस निकालने और वाहन यूज करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रचार बंद होने के बाद सभी प्रत्याशी पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए उड़न दस्ता, स्टैटिक टीम और विडियो सर्विलांस टीम को अलर्ट कर दिया गया है। अगर कोई भी प्रत्याशी कहीं पर प्रचार या वोट मांगते हुए पकड़ा गया तो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

अपनी राय दें