• माया ने गरीब सवर्णों पर फेंका पासा

    अपने सोशल इन्जीनियरिग फार्मूले की वजह से एक बार बहुमत की सरकार बना चुकी बहुजन समाज पार्टी, बसपा, अध्यक्ष सुश्री मायावती ने लोकसभा चुनाव में पुन: इस प्रयोग को अपनाते हुए कहा है ...

    आरक्षण देने का दिया लालचबुलन्दशहर  !   अपने सोशल इन्जीनियरिग फार्मूले की वजह से एक बार बहुमत की सरकार बना चुकी बहुजन समाज पार्टी, बसपा, अध्यक्ष सुश्री मायावती ने लोकसभा चुनाव में पुन: इस प्रयोग को अपनाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सवर्ण गरीबो को भी आरक्षण दिया जाएगा। सुश्री मायावती ने आज बुलन्दशहर, सु0, लोकसभा सीट पर आगामी 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव के मद्देनजर अपने पार्टीप्रत्याशी के पक्ष में चुनावसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा सर्वसमाज की हितैषी रही है और अगडी जातियो के गरीबों को भी आरक्षण दिये जाने के पक्ष में है । उन्होंने कहा कि गरीब सवर्ण लोगों को आरक्षण दिये जाने के सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था लेकिन केन्द्र सरकार ने मौन धारण कर रखा है । उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र की सरकार में उनकी भागीदारी हुई तो सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सुश्री मयावती ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं जिससे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के  लोगों को इसका लाभ न मिल सके।      गौरतलब है कि सुश्री मायावती अपने सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले के माध्यम से 2007 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर प्रदेश में सरकार बना चुकी हैं 1      उन्होंने कहा कि पिछले साठ वर्षो से देश में सर्व समाज को आगे बढाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये और यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। बसपा अध्यक्ष मायावती ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन, संप्रग, पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विदेश से काला धन वापस लाने में विफल रही है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण ही आम जनता परेशान है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी बढी है । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए केन्द्र तथा राय सरकारों से द्वारा बनाये गये कानून प्रभावशाली नही है ।  उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गुन्डों का राज है । यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त है । उन्होंने कहा कि उनके शासन में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। सुश्री मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां पूंजीपतियों की मदद से सत्ता में आना चाहती है । सरकार बनने के बाद इन पूंजीपतियों की हरसम्भव मदद की जाती रही है और उन्हीं के अनुसार नीतियां बनाई जाती हैं

अपनी राय दें