• अनिर्णित रहा पांचवां एकदिवसीय मुकाबला

    आस्टे्रलिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच शुक्रवार को स्थानीय गाबा क्रिकेट मैदान पर खेला ...

    ब्रिस्बेन, 13 फरवरी । आस्टे्रलिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच शुक्रवार को स्थानीय गाबा क्रिकेट मैदान पर खेला गया पांचवां एकदिवसीय मुकाबला हार-जीत के फैसले के बगैर समाप्त हो गया। बारिश के कारण काफी समय जाया होने के बाद 22-22 ओवर तक सीमित किए गए इस मैच में आस्टे्रलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा। आस्टे्रलिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन सर्वाधिक 88 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी 65 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। हरफनमौला जेम्स फर्ग्यूसन भी 55 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी 35 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 98 रनों की बेशकीमती साझेदारी निभाई।मध्यांतर के दौरान आई बारिश के कारण एक बार फिर जाया हुए वक्त की भरपाई के लिए न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 156 रनों का लक्ष्य दिया गया।जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड ने मार्क गुपटिल के नाबाद 64 रनों की बदौलत 14 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए थे, तभी फिर से बारिश आ गई। थोड़े समय तक इंतजार करने के बाद आखिरकार अंपायरों ने मैच रेफरी से संपर्क साधकर मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया। खेल रोके जाने तक गुपटिल ने अपनी 34 गेंदों की साहसिक पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए थे जबकि बी.जे. डियामेंटी 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद थे। पीटर फल्टन ने भी 22 रनों का योगदान दिया।गुपटिल और डियामेंटी ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 50 रन जोड़ लिए थे। न्यूजीलैंड जीत के काफी करीब पहुंच चुका था। उसे छह ओवरों में 33 रनों की दरकार थी, लेकिन बारिश ने उससे मैच के साथ-साथ श्रृंखला भी छीन ली।पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। न्यूजीलैंड ने पहले दो मुकाबले जीते थे जबकि आस्टे्रलिया ने तीसरा और चौथा मैच जीतकर बराबरी कर ली थी। इस मैच के लिए 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार वितरित नहीं किया गया जबकि माइकल हसी को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।

अपनी राय दें