• बकाया बिल की वजह से एयर इंडिया की चार उड़ान रद्द

    एयर इंडिया द्वारा बकाया रकम चुकता नहीं किए जाने की वजह से तेल कम्पनियों ने उसे ईंधन देने से इंकार करने के कारण शुक्रवार को उसकी चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।...

    तिरुवनंतपुरम, 27 मई । एयर इंडिया द्वारा बकाया रकम चुकता नहीं किए जाने की वजह से तेल कम्पनियों ने उसे ईंधन देने से इंकार करने के कारण शुक्रवार को उसकी चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

    एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कोच्चि से दो उड़ान और तिरुवनंतपुरम से चेन्नई जाने वाली तथा कोझिकोड से मस्कट जाने वाली एक-एक उड़ान रद्द की गई।


    वहीं, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, "कोच्चि से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस तथा बेंगलुरू जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गई। लेकिन हम तिरुवनंतपुरम से कोच्चि के रास्ते रियाद जाने वाली उड़ान संचालित करने में सफल रहे, जिसमें 400 यात्री बैठे हैं।"

    इस बीच कम्पनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सफाई दी, "बकाया बिल करोड़ों रुपये में था। इसका भुगतान नकद कर दिया गया है। लेकिन इसमें कुछ समस्या आ गई है। हमें उम्मीद है कि समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा।"

अपनी राय दें