• लखनऊ में चिकित्सा अधिकारी की गोली मारकर हत्या

    लखनऊ, ज्ञात हमलावरों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), आवास के समीप गोली मारकर हत्या ...

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) वी. पी. सिंह की गोमती नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु धर द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा, "प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने 50 वर्षीय सिंह को गोली मारी और फरार हो गए।"

    हृदय रोग विशेषज्ञ सिंह ने कुछ हफ्ते पहले ही सीएमओ का प्रभार सम्भाला था। इसके पहले वह लोहिया अस्पताल में तैनात थे।

    उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी,लखनऊ ) डी. के. ठाकुर ने बताया, "अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हमलावरों की भी पहचान नहीं हो पाई है।"

    उन्होंने बताया, "इस मामले पर निगरानी रखने के लिए एक टीम गठित की गई है। विशेष कार्रवाई दल (एसओजी) जिला पुलिस को छानबीन में मदद भी करेगा।"


    गौरतलब है कि अक्टूबर 2010 को सुबह टहलने के दौरान सीएमओ (परिवार कल्याण) 55 वर्षीय विनोद कुमार आर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    ठाकुर ने बताया, "हम दोनों मामलों में सम्बंध होने की छानबीन कर रहे हैं। दोनों में मामलों काफी सामनाताएं हैं।"

    इसबीच 'उत्तर प्रदेश प्रोविजनल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन'(यूपीपीएमएसए) ने सिंह की हत्या के विरोध में अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में काम का बहिष्कार करने की धमकी दी है।

    यूपीपीएमएसए के पदाधिकारी डी.आर. सिंह ने कहा, "हम भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों को लेकर बैठक के बाद फैसला करेंगे। हम इस मामले की छानबीन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करना चाहते हैं।"

अपनी राय दें