• आम बजट : रक्षा बजट 1.54 लाख करोड़ रुपये

    केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को रक्षा बजट 2011-12 को बढ़ाकर 1,54,415 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। ...

    नई दिल्ली, 28 फरवरी । केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को रक्षा बजट 2011-12 को बढ़ाकर 1,54,415 करोड़ रुपये करने की घोषणा की।


    यह राशि पिछले बजट में रक्षा क्षेत्र को आवंटित 1,47,344 करोड़ रुपये से कम-से-कम चार फीसदी अधिक है।

    मुखर्जी ने सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2011-12 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए पूंजीगत खर्च को बढ़ाकर 69,199 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो वित्त वर्ष 2010-11 में 60,000 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रक्षा क्षेत्र को और अधिक राशि आवंटित की जाएगी।

अपनी राय दें