• आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक दो गुना हुआ

    सरकार ने देश के 22 लाख आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के पारिश्रामिक में दो गुनी वृद्धि करने का प्रस्ताव किया है1 ...

    नयी दिल्ली 28 फरवरी .सरकार ने देश के 22 लाख आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के पारिश्रामिक में दो गुनी वृद्धि करने का प्रस्ताव किया है1वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने लोकसभा में आज पेश 2011..12 के आम बजट में कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता और आंगनबाडी सहायक एकीकृत बाल विकास सेवा योजना का आधार हैं1 उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाडी सहायकों का मेहनताना बढाकर क्रमश. 1500 रुपए से 3000 रुपए तथा 75 रुपए से 1500 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की जो पहली अप्रैल 2011 से लागू होगा1 देश भर में करीब 22 लाख आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायक इस वृद्धि से लाभान्वित होंगे1श्री मुखर्जी ने कहा कि 100 रुपए की वास्तविक दैनिक मजदूरी दिलाने केबारे में पिछली बजट योजना के अनुसरण में सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा के तहत कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को अधिसूचित करने का निर्णय लिया है1 इससे 14 जनवरी 2011 को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अधिसूचित मजदूरी बढ गई है1 इसके फलस्वरूप देश भर में लाभार्थियों की मजदूरी में वृद्धि हुई है1

अपनी राय दें