हवाई फायर के दौरान गोली लगने से युवक की मौत
लालखदान क्षेत्र में आज शाम एक भाजपा नेता के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में हवाई फायर के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई

बिलासपुर। लालखदान क्षेत्र में आज शाम एक भाजपा नेता के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में हवाई फायर के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। हवाई फायर देशी पिस्टल से की गई थी। पुलिस पिस्टल जब्त करते हुए हवाई फायर करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आज मस्तूरी भाजपा के नेता चंद्रभूषण सूर्या का जन्मदिन था। इस अवसर पर आयोजित पार्टी में गुड्डा ठाकुर ने देशी पिस्टल से हवाई फायर किया।
जिससे दुर्गेश साहू नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके से गुड्डा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे देशी पिस्टल जब्त कर ली गई है।
प्राथमिक सूचना पुलिस को यह मिली थी कि रायफल की सफाई के दौरान गलती से ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई जिससे एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तब पता चला कि गोली भाजपा नेता के जन्मदिन की पार्टी में चली। पार्टी में हवाई फायर के दौरान गोली दुर्गेश को लगी और उसकी मौत हो गई।


