योगी ने विपक्षी दलों पर गोरखपुर को पिकनिक स्पाट बनाने का आरोप लगाया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर गोरखपुर को पिकनिक स्पाट बनाने का आरोप लगाया है
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर गोरखपुर को पिकनिक स्पाट बनाने का आरोप लगाया है। योगी ने गोरखपुर से ‘स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी’ अभियान की शुरुआत करते हुए आज कहा कि दिल्ली वालों को इस शहर को पिकनिक स्पाट नहीं बनाने देंगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गोरखपुर पहुंचने से थोडी देर पहले श्री योगी ने कहा कि दिल्ली वाले गोरखपुर को पिकनिक स्पाट बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें हरगिज ऐसा नहीं करने दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जानलेवा बीमारी दिमागी बुखार (इंसेफलाइटिस)की रोकथाम के लिए वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं। इससे बचाव के लिए दवाओं के साथ ही स्वच्छता जरूरी है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा शासन से जुड़ी संस्थाएं स्वच्छता के लिए अभियान चलाएं। आम जन की भागीदारी बढायें ताकि अभियान सफल हो ।उन्होंने कटाक्ष किया दिल्ली वाले स्वच्छता अभियान के बारे में नहीं जानेंगे। इन लोगों ने तो गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट बना लिया है। गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनने देंगे। गोरखपुर से राजनीति चमकाने के चक्कर में पडे लोगों को निराशा ही हाथ लगेगी।


