एनटीपीसी सीपत में राख की उपयोगिता पर हुई कार्यशाला
एनटीपीसी सीपत में परियोजना से उत्सर्जित राख का उपयोग बढ़ाने के लिए, पर्यावरण प्रबंधन विभाग के उत्वावधान में एक दिवसीय राख उपयोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में परियोजना से उत्सर्जित राख का उपयोग बढ़ाने के लिए, पर्यावरण प्रबंधन विभाग के उत्वावधान में एक दिवसीय राख उपयोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए असीम कुमार सामंत, समूह महाप्रबंधक (एनटीपीसी सीपत) ने उपस्थित सभी इंट निर्माताओं को सम्बोधित करते हुए विकास के लिए विजली की आवश्यकता को बताते हुए थर्मल पावर पर निर्भरता को वर्णन किया। साथ ही विकास की धारा को बरकरार रखते हुए, हमे पावर प्लांट से निकलनेवाले राख का उचित निपटान करते हुए इसकी उपयोगिता भी बढ़ानी होगी, इस संदर्भ में एनटीपीसी हर सम्भव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है, अत: इंट निर्मातायों सहित सभी नागरिक का यह कर्तव्य है।
पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा दिनों दिन राख उपयोगिता पर हो रहे नए नए अनुसंधान एवं प्रयोग के वारे में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती अनीता सावंत ने भी राख उपयोगिता पर अपनी वक्तव्य प्रदान करते हुए फ्लाई ऐश एवं वाटम ऐश के वारे में इंट निर्माताओं को जानकारी देते हुए इसके उपयोग के वारे में आग्रह किया।


