महिला की ट्रेन से गिरकर मौत
उप्र के फतेहपुर में बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पति ने ट्रेन को चेनपुलिंग कर बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन पर रोका

फतेहपुर। उप्र के फतेहपुर में बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पति ने ट्रेन को चेनपुलिंग कर बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन पर रोका। महिला अपने पति और दो मासूम बच्चों के साथ फरीदाबाद से इलाहाबाद घर लौट रही थी।
जनपद इलाहाबाद थाना शंकरगढ़ के चमरौती गांव निवासी कृष्णा फरीदाबाद में टाटा कंपनी में काम करता है। उनके साथ पत्नी कलावती (38) व डेढ़ साल की पुत्री ईशनी व 21 दिन का बेटा था। फरीदाबाद से वापस गांव जाने के लिए ट्रेन से कृष्णा परिवार के साथ निकला। सुबह पत्नी कलावती लघुशंका के लिए सीट से बाथरूम के लिए आई। इसके बाद वापस नहीं लौटी। तभी कुछ लोगों ने महिला के नीचे गिर जाने की जानकारी कृष्णा को दी।
इस पर बिंदकी रोड पर यात्रियों ने ट्रेन को चेनपुलिंग कर रोक दिया। इसके बाद कृष्णा बच्ची और बेटे के साथ स्टेशन पर उतरा। इसके बाद स्टेशन मास्टर और जीआरपी को सूचना दी। औंग पुलिस ने बिंदकी रोड के गेट नं. 64 बी व 65 सी के मध्य महिला का शव बरामद कर लिया।


