थोक 70 तो खुदरा बाजार में सौ रूपए पहुंचा टमाटर
बिन मौसम बरसात ने पहले तो टमाटर की फसल हरियाणा में खराब कर दी और अब भारी बारिश के चलते टमाटर की आपूर्ति करने वाले राज्यों से आवक कम होने के चलते खुदरा बाजार में टमाटर 90 से 100 रूपए किलो पर बिक रहा है

नई दिल्ली। पिछले दिनों बिन मौसम बरसात ने पहले तो टमाटर की फसल हरियाणा में खराब कर दी और अब भारी बारिश के चलते टमाटर की आपूर्ति करने वाले राज्यों से आवक कम होने के चलते खुदरा बाजार में टमाटर 90 से 100 रूपए किलो पर बिक रहा है। हालांकि आज आजादपुर मंडी में करीबन 306 टन टमाटर की आवक हुई और इसकी कीमत 40 रूपए से 70 रूपए के बीच बोली गई। महंगाई का असर छोटे दुकानदारों के साथ साथ सरकारी बिक्री केंद्रों पर भी दिख रहा है। मदर डेयरी अपने 300 सफल स्टोरों पर टमाटर 96 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेच रही है।
ऑनलाइन सब्जियां बेचने वाली कंपनी बिग बास्केट और ग्रोफर्स 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक टमाटर बेच रही हैं। यही टमाटर जून की शुरुआत में 25 रुपये प्रति किलोग्राम थे और अब हरियाणा से आवक न होने व सिर्फ हिमाचल प्रदेश पर निर्भरता के चलते यहां टमाटर सुर्ख होता जा रहा है। बता दें कि दिल्ली की प्रमुख तीन मंडियों में रोजाना करीबन 900 टन टमाटर आता है लेकिन इसे दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश भी भेजा जाता है। इन दिनों उत्तर प्रदेश से भी अधिक मांग है इसलिए भी महंगाई का असर है। जानकारों के अनुसार दिल्ली में तो टमाटर की खपत मात्र आवक के मुकाबले 30 प्रतिशत है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दाम 40 से 70 रूपए के बीच है और दिल्ली की मांग के मुताबिक लगभग रोजाना-25 से 30 गाड़ी आजादपुर, केशोपुर, ओखला में पहुंच रही हैं और एक गाड़ी में इसमें 10 टन तक टमाटर होता है। इसमें से 30 फीसदी खपत दिल्ली में होती है जबकि बाकी 70 फीसदी अच्छी किस्म का टमाटर दूसरे प्रदेशों में जा रहा है। आजादपुर मंडी के थोक व्यापारियों ने बताया कि दिल्ली में दामों में 90 रूपए से कमी आई है और अब अधिकतम 70 रूपए बहुत उम्दा किस्म का टमाटर बेचा जा रहा है जबकि औसत टमाटर 40 रूपए बिक रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले 15-20 दिन में दामों में नरमी आएगी।


