मेट्रो चौथे चरण का सूर्य कब उदय होगा, कोई भविष्य नहीं : माकन
कांग्रेस द्वारा मेट्रो किराया वृद्धि पर जारी प्रदर्शन राजनीति नहीं मेट्रो बचाओ आज भी जारी रहा

नई दिल्ली। कांग्रेस द्वारा मेट्रो किराया वृद्धि पर जारी प्रदर्शन राजनीति नहीं मेट्रो बचाओ आज भी जारी रहा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भाजपा द्वारा मेट्रो के बढ़े हुए किराए पर एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति को उजागर करने के लिए ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व मेट्रो यात्रियों के साथ मेट्रो बचाओ रथ का सफर किया है।
अजय माकन ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार तथा भाजपा की केन्द्र सरकार ने आपस में मिलकर मेट्रो के किराए को बढ़ाया है क्योंकि किराया बढ़ोत्तरी के समय दोनों सरकारों के नुमाईंदे मौजूद थे। परंतु दिखावे के लिए केजरीवाल और भाजपा दोनों ड्रामा कर रहे हैं।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे मेरी मेट्रो मैं ही बचाऊं अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, क्योंकि लोग मेरी मेट्रो मैं ही बचाऊं कार्यक्रम के तहत मेट्रो स्टेशनों पर लगाए गए फलैक्सों पर मेट्रो बचाने के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ अपने सुझाव लिख रहे हैं।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस का यह कार्यक्रम सभी जिलों में भी चलाया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर मेट्रो के तीसरे और चौथे चरण में देरी का आरोप लगाया।


