नए वर्ष का स्वागत, विदेशी बालाओं के नृत्य से होगा गुलजार
वर्ष 2018 के स्वागत की तैयारियां चल रही है इसमें राजधानी के तीन व पांच सितारा होटलों में सांस्कृति कार्यक्रम से लेकर विशेष नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए है

रायपुर। वर्ष 2018 के स्वागत की तैयारियां चल रही है इसमें राजधानी के तीन व पांच सितारा होटलों में सांस्कृति कार्यक्रम से लेकर विशेष नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
ऐसी सूचना है कि इस बार कुछेक बड़े होटल में विदेशी बलाओं की नृत्य से गुलजार होंगे। आयोजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए होटल संचालकों ने बाऊंसर के अलावा अन्य सुरक्षा का घेरा तैयार किया है। साथ ही राजधानी पुलिस होने वाले इन जलसों की निगरानी करने के लिए तैयारी में दिख रही है। मुख्य आयोजन स्थलों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीएसपी और थाना प्रभारियों के बीच बांट दी गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि होटल ग्रीन पार्क, पिकाडली, बेबीलॉन, ऑलनियर और होटल अमित तथा होटल डब्ल्यूवीकेन्यान में आकर्षक और शानदार आयोजन की तैयारी है। वहीं यह सूचना है कि युवाओं ने नए वर्ष के स्वागत के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है इसमें डीजे पार्टी से लेकर अन्य तरह की पार्टियों की अनुमति शामिल है। ऐसे बताया जा रहा है कि इस बार पटाखों को लेकर प्रतिबंध उत्साह में व्यवधान समझा जा रहा है परंतु आयोजक और शामिल होने वाले युवा दिल जोश में दिखलाई पड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि हर वर्ष नए वर्ष के स्वागत को लेकर शहर में विभिन्न कार्यक्रम होते है एक तरफ जहां आम लोग देवी मंदिरों मेंं जाकर पूजा-अर्चना के साथ शुरुआत करते है वहीं धनाढ्य परिवार के युवा पार्टी में शामिल होने के लिए बड़े होटलों के आयोजनों में पहुंचते हैं। जिसमें इस बार होटल ग्रीन पार्क में एक विदेशी बाला के नृत्य से शाम गुलजार होने वाली है। इसमें बताया गया है कि विदेशी नर्तक लॉरेन का नृत्य कार्यक्रम है साथ में पार्टी आयोजित है जिसमें जोड़ियों को ही अनुमति प्रवेश की होगी।
दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने आयोजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए कसरत की है पार्किंग से लेकर आवागमन के रास्तों में किसी तरह की कोई व्यवधान ना खड़ा हो इस बात की समीक्षा करने के साथ तैयारियां की गईं है। सुरक्षा कार्यों में 1 हजार से अधिक सुरक्षाबल लगाए गए है जो आयोजनों को सुरक्षा प्रदान करेंगे। इसके अलावा चित्रकोट, जतमई-घटारानी, बारनवापारा अभ्यारण्य, राजिम, अंबिकापुर, समेत कई पयर्टन वाले स्थलों में सैलानी पहुंचने लगे है।
इसके अलावा युवाओं का दल देश के अन्य पर्यटन वाले स्थलों में सेलीब्रेशन के लिए जाने की तैयारी में हैं। पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर उत्सव को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए है जिसमें जिलाधीश द्वारा पटाखों के छोड़ने पर प्रतिबंध को पालन कराने पर खास नजर रखी जा रही है।
ढाबों व रेस्टोरेंट में छत्तीसगढ़ी व्यंजन से होगा स्वागत
शहर में मुख्य सड़कों पर बने ढाबों और रेस्टोरेंट के संचालकों ने यह जानकारी दी है कि इस बार नए वर्ष के स्वागत में पहुंचने वाले पर्यटकों व आंगुतकों का स्वागत छत्तीसगढ़ी व्यंजन से किया जाएगा। इसके अलावा विशेष भोजन सूची तैयार की जा रही है साथ ही पूरे संस्थान को विशेष तरह से सजाया जा रहा है।
उपहार और ग्रीटिंग की दुनिया
नए वर्ष के स्वागत में गिफ्ट आयटम की दुकानों में बधाई देने वाले कार्ड तथा उपहार से सजे नजर आ रहे हैं जहां हर तरह की वस्तुएं है जिसमें कैलेण्डर, पेन, घड़ियां व डायरी आदि शामिल हैं। इसके अलावा कुछ विशेष ब्रेस्लेट भी दुकानदारों ने मंगवाए हैं ताकि उपभोक्ताओं का एक नई वस्तु प्रदान की जा सके।


