बाहुबली की राजधानी 'माहिष्माती’की सैर कर सकेंगे पर्यटक
देश के सिनेप्रेमियों के साथ-साथ विदेशी फिल्म आलोचकों के बीच प्रशंसा बटोर चुकी फिल्म 'बाहुबली’के अभिनेता, अभिनेत्री के साथ ही सेट भी आकर्षण का केंद्र है

नई दिल्ली। देश के सिनेप्रेमियों के साथ-साथ विदेशी फिल्म आलोचकों के बीच प्रशंसा बटोर चुकी फिल्म 'बाहुबली’के अभिनेता, अभिनेत्री के साथ ही सेट भी आकर्षण का केंद्र है। इसे देखते हुए ही दीपावली की छुट्टियों में इस सेट को सेल्फी और फोटोग्राफी के साथ पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। गुरूवार को दीपावली से रविवार के बीच अवकाश को देखते हुए बाहुबली का यह सेट 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
यह जानकारी देते हुए रामोजी फिल्म सिटी के अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में रोजाना हजारों लोग शूटिंग, पर्यटक सैर के लिए आते हैं। शूटिंग के साथ साथ यहां घूमने-फिरने, ठहरने और खाने-पीने के लिए बेहतरीन प्रबंध हैं। इस बार अवकाश में बाहुबली की राजधानी माहिष्मती में छुट्टियों का मजा मिलेगा और उत्सवी माहौल में फिल्म सिटी को नए सिरे से सजाया गया है। यहां आने वाले पर्यटकों को अनोखा अनुभव दिलाने के लिए जादुई और रोमांचक दुनिया बनाई गई है। त्योहारों के बीच की छुट्टी यादगार बन जाए इसके लिए रामोजी फिल्म सिटी में फिल्माई गई भारतीय इतिहास की भव्यतम और सबसे सफल फिल्म बाहुबली की माहिष्मती के साथ ही अन्य फिल्मी सेट्स भी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए खोले जाएंगे।
सुरक्षा की दृष्टिसे अभी इन सेट्स अत्याधिक सहेज कर रखा गया था और अब हजारों मजदूरों की कारीगरी को पर्यटकों के अनुभव के लिए खोला जा रहा है। ये सेट भी सीमित समय के लिए पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। बच्चों, युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर डिजाइन किए गए कार्यक्रम फिल्मसिटी में होंगे। खूबसूरती से सजाई गई फिल्मसिटी में कार्निवाल परेड और जादू की दुनिया भी सजाई गई है। इस बार उत्सव के दौरान पर्यटकों को बॉलीवुड डांस शो, पंजाबी ढोल, भांगड़ा डांस और गुजराती डांडिया का धमाल भी देखने को मिलेगा।


