शातिर बदमाश मुनाजिर गिरफ्तार
थाना निवाड़ी पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर मुनाजिर को पकड़ने ने बहुत बड़ी कामयाबी मिली है

गाजियाबाद। थाना निवाड़ी पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर मुनाजिर को पकड़ने ने बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हमें मुखबिर की सूचना मिली कि रात को सारा रोड से मुनाजिर पुत्र वारिस निवासी ग्राम पिपलानी थाना बागपत गाजियाबाद में लूट की घटना को अन्जाम देने के लिए घूम रहा है इस पर पुलिस ने सूचना पाते हैं जांच शुरु कर दी जिसमें पुलिस ने एक बाइक पर आते युवक को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस ने तुरंत उसका पीछा कर उसको दबोच लिया।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता लगा कि इस पर विभिन्न थानों में 3 दर्जन से अधिक डकैती, लूट, चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
जिसके पास से पुलिस को लूट की नक़दी, जेवर व चोरी की नोएडा नंबर पैशन प्रो बाइक बरामद की। पुलिस का दावा है कि इस लुटेरे की गिरफ्तारी से जनपद में लूट और चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। फिलहाल गिरफ्तार लुटेरे को जेल भेज दिया है।


