व्यापारी करेंगे वेलेंटाइन माई शॉप विरोध प्रदर्शन आज, केजरीवाल से अध्यादेश लाने की रखी मांग
दिल्ली के व्यापारियों ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मांग की है कि सीलिंग के मामले में लोकतान्त्रिक कानूनी प्रक्रिया को बहाल करने के लिए दिल्ली सरकार या तो अध्यादेश लाये

नई दिल्ली। दिल्ली के व्यापारियों ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मांग की है कि सीलिंग के मामले में लोकतान्त्रिक कानूनी प्रक्रिया को बहाल करने के लिए दिल्ली सरकार या तो अध्यादेश लाये या विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाकर बिल पारित कर सीलिंग पर रोक लगाए।
व्यापारियों का तर्क है कि सीलिंग के मामले में दिल्ली नगर निगम कानून, 1957 में उल्लेखित कानूनी प्रक्रिया का कतई पालन नहीं हो रहा है और व्यापारियों को उनके मूल अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, ऐसे में अब इस मामले में दिल्ली सरकार का सीधा दखल आवश्यक हो गया है जिसके चलते या तो दिल्ली सरकार अध्यादेश लाये अथवा विधानसभा का एक विशेष सत्र विधेयक पारित कर सीलिंग पर रोक लगाए और कानून प्रक्रिया को बहाल करे।
व्यापारियों के संगठन कैट ने यह भी कहा कि351 सड़कों को कॉमर्शियल अथवा मिक्स्ड लैंड यूज़ अधिसूचित करने के लिए भी दिल्ली सरकार आवश्यक कार्रवाई करे और इससे सम्बंधित प्रक्रिया को पूरा करे जिससे इन सड़कों पर काम करने वाले लाखों व्यापारियों को राहत मिले।
कैट के कहा कि दिल्ली में सीलिंग के कारण से दिल्ली की अर्थव्यवस्था और दिल्ली के व्यापार को हानि पहुंच रही है इससे न केवल व्यापारी बल्कि उन पर आश्रित लाखों कर्मचारी प्रभावित होंगे और उनकी आजीविका पर बड़ा संकट खड़ा होगा। ऐसे में दिल्ली सरकार का इस मामले में दखल देना तुरंत वाजिब है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम कानून में उल्लेखित मूल लोकतान्त्रिक प्रावधानों जिसमें आयुक्त द्वारा म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट को शिकायत करना, कारण बताओ नोटिस देना, अपने बचाव का पक्ष रखना, अपील ट्रिब्यूनल और उसके बाद दिल्ली के प्रशासक को अपील दायर करना शमिल है। दिल्ली के व्यापारियों को खुले तौर पर वंचित किया जा रहा है जो न्याय के प्राकतिक सिद्धांत के भी विरूद्ध है।
कैट ने कहा कि न्यायालय ने मॉनिटरिंग कमेटी को केवल रिहायशी इलाकों में कॉमर्शियल गतिविधियां देखने के लिए ही अधिकृत किया था, लेकिन मॉनिटरिंग कमेटी ने अपने अधिकार सीमा का अतिक्रमण करते हुए दिल्ली में हर जगह सीलिंग के आदेश दिए जा रहे हैं को कोर्ट के आदेश के विपरीत है। उधर दूसरी ओर वेलेंटाइन दिवस के मौके पर दिल्ली के व्यापारी कल निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पर महापौर एवं अधिकारीयों को गुलाब देकर ष्माई वेलेंटाइन.माई शॉप का उद्घोष करेंगे !


