वसुन्धरा राजे ने नए उपराष्ट्रपति को दी शुभकामनाएं
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज राष्ट्रपति भवन स्थित दरबार हॉल में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज राष्ट्रपति भवन स्थित दरबार हॉल में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
श्रीमती राजे ने श्री नायडू को अपनी तथा राजस्थान की जनता की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उपराष्ट्रपति और संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सभापति के रूप में उनका कार्यकाल ऐतिहासिक रहेगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए यह गौरव का विषय है कि राज्यसभा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के बाद श्री नायडू देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचे हैं।
इस पद पर पहुंचने वाले वे भैरोसिंह शेखावत के बाद प्रदेश के दूसरे जनप्रतिनिधि हैं।
श्रीमती राजे ने कहा कि श्री नायडू का विशाल व्यक्तित्व, ग्रामीण किसान की पृष्ठभूमि, छात्र नेता के रूप में शुरू की गई असाधारण जीवन यात्रा तथा सार्वजनिक जीवन में अर्जित उपलब्धियां और अनुभव सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।


