उत्कल एक्सप्रेस हादसा : रायपुर में सहायता केंद्र बना
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थानाक्षेत्र में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए

रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थानाक्षेत्र में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के भी कई यात्रियों के शामिल होने की आशंका है। रेलवे प्रशासन ने रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सहयोग के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है। रेलवे ने अब तक राज्य के 48 यात्रियों की सूची जारी की है। रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क इंस्पेक्टर शिव कुमार पंवार ने बताया, "यह गाड़ी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच से गुजरती है, इसलिए इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के कई यात्री शामिल हो सकते हैं। यात्रियों के परिजनों के सहयोग के लिए रायपुर रेल मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। हालांकि बिलासपुर रेलवे जोन को 124 यात्रियों की क्षमता है, लेकिन अब तक यात्रियों की निश्चित संख्या सामने नहीं आई है। रेल प्रशासन ने अब तक राज्य के 48 यात्रियों की सूची जारी की है।"
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही घटना में घायल नागरिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।


