उप्र : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
बहराइच-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी

बहराइच। बहराइच-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हाइवे पर आवागमन ठप्प हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग हाईवे पर डटे रहे। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। आधे घंटे तक हाईवे बाधित रहा। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कैसरगंज थाना अंतर्गत जमल्दीपुर गांव निवासी बृजेश वर्मा (25) पुत्र चेतराम व विशाल वर्मा (27) पुत्र राधेश्याम गुरुवार को बाइक से जरवलरोड थाना क्षेत्र के धनसरी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में गए। यहां से दोनों रात करीब 11 बजे घर के लिए रवाना हुए। लेकिन बहराइच-लखनऊ नेशनल हाइवे पर कैसरगंज इलाके के पवही गांव के पास बहराइच की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बृजेश की बाइक को टक्कर मार दिया। इससे दोनों रोड पर गिरे, जिन्हें ट्रक चालक कुचलते हए आगे निकल गया और मौके से फरार हो गया।
आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मृतकों के घर वालों को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार व गांव में कोहराम मच गया। लोग घटनास्थल की ओर भागे और आक्रोशित होकर जमल्दीपुर के निकट नेशनल हाईवे जाम कर दिया। प्रशासन व पुलिस महकमे के खिलाफ नारे लगाए। कार्रवाई व मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे पर यातायात रोक दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जाम व प्रदर्शन की सूचना पाकर कैसरगंज के एसडीएम पंकज कुमार, सीओ दिनेश कुमार शर्मा, व एसएचओ श्याम बहादुर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। कई चक्रों में ग्रामीणों समझाया बुझाया गया, लेकिन लोग हाइवे पर अड़े रहे। एसडीएम ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया है।
एसएचओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। ट्रक की तलाश की जा रही है।


